Home छत्तीसगढ़ चोर होने का इल्ज़ाम लगा राहगीर युवक को पीटा मामला दर्ज

चोर होने का इल्ज़ाम लगा राहगीर युवक को पीटा मामला दर्ज

0

 

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : थाना क्षेत्र के ग्राम गणेशपुर में झागेन तालाब के पास राहगीर युवक शिवबरन राजवाड़े आ0 प्रेमराम राजवाड़े उम्र 30 वर्ष साकिन ग्राम कोरजा घुमका पारा 19 फरवरी दिन बुधवार को लखनपुर से अपना चिकन दुकान बंद कर गृह ग्राम जा रहा था रास्ते में ग्राम गणेशपुर के पास लघु शंका करने के लिए रुका था।इसी दौरान आरोपी सुनील कुमार आ0 कलेसरू उम्र 20 वर्ष तथा राजू पिता प्रभु राम 21 वर्ष दोनों निवासी ग्राम गणेशपुर।

लघु शंका कर रहे युवक के साथ बदतमीजी करते बेवजह गाली गलौज करते हुए मारपीट किया । प्रार्थी युवक ने थाना उपस्थित आकर अपने साथ हुये मारपीट का प्राथमिकी दर्ज कराया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी युवक लखनपुर में चिकन दुकान करता है हमेशा की तरह रात 10 बजे दुकान बंद कर गृहग्राम जा रहा था। इसी दौरान आरोपी दोनों युवकों ने फरियादी युवक को चोर होने का झूठा इल्ज़ाम लगाते हुए हाथ मुक्के से जमकर धुनाई कर दिया। तथा उसके मोटरसाइकिल को भी तोडफोड कर नुकसान पहुंचाया है। बहरहाल लखनपुर पुलिस मामले में धारा 296,351(2) 115(2) 324(2) 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here