
अनिता गर्ग अमन पथ ब्यूरो,रायगढ़ : जिला रायगढ़ में त्रिस्तरी ए चुनाव द्वितीय चरण में कल खरसिया विधानसभा एवं धरम धर्मजगद मैं द्वितीय चरण में संपन्न हुआ जिसमें भाजपा पार्टी से क्षेत्र क्रमांक 15 धर्मजयगढ़ छल क्षेत्र से श्रीमती रजनी राठिया को प्रत्याशी बनाई गई थी
। जो इस चुनाव में प्रचंड बहुमत 3977 वोटो से जीत हासिल कर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने में सफल हुई । जिस क्षेत्र में और पार्टी में उत्साह की लहर देखी जा रही है क्योंकि रजनी राठिया पहले भी जिला पंचायत सदस्य रह चुकी है और उनके द्वारा क्षेत्र में विकास कार्यों में काफी तेजी लाया गया था। इसलिए फिर से अपने बीच रजनी राठिया को देख क्षेत्र की जनता में फिर से एक बार उम्मीद जागी है । जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रजनी राठिया ने अपनी जीत का श्री क्षेत्र वासियों और पार्टी संगठन और छाल मंडल अध्यक्ष ढोल नारायण पटेल की अहम भूमिका बताते हुए उन सभी को बधाई देते हुए उनका तह दिल से आभार प्रकट किया।