Home छत्तीसगढ़ बांध के पानी में डुबने से ग्रामीण की मौत,मर्ग कायम कर जांच...

बांध के पानी में डुबने से ग्रामीण की मौत,मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस

0

 

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : कुंवरपुर बांध के गहरे पानी में डुबने से एक ग्रामीण मछुआरा की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मछली आखेट पेशे से जुड़े मकतूल आनंद बरवा आ0बलदेव बरवा उम्र 45 वर्ष साकिन ग्राम कटिन्दा गोलेयाघुटरापारा 23 फरवरी दिन रविवार को अलसुबह तकरीबन 4 बजे बांध में वास्ते मछली फंसाने डाले जाल को निकालने गया था।

दिन के 8.00 बजे तक घर वापस नहीं लौटा पुत्र चन्दर बरवा एवं सोनू बरवा बांध के तरफ़ देखने गये। बांध के किनारे पानी में रखा मोटर टायर का ट्यूब दिखाई दिया लेकिन आनंद बरवा कहीं नजर नहीं आया। दोनों लड़के पानी के अंदर डुबे जाल को खिंचने का प्रयास किया। तभी जाल में फंसे हुये पैर नजर आया आनंद बरवा को बांध के पानी से बाहर निकाल घर तक ले जाया गया लेकिन आनंद बरवा की सांसें थम चुकी थी। हादसे की इतिला थाने में दी गई। पुलिस घटनास्थल पहुंच मौका-मुआयना करते हुए मकतुल ग्रामीण मछुआरे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। घटना के बाद से गांव में शोक का माहौल व्याप्त है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here