
पटना. महाकुंभ अब अपने अंतिम दिनों में है. कल महाशिवरात्रि है और ऐसे में प्रयागराज जाने वालों की भीड़ लगातार पटना जंक्शन पर जुट रही है. ट्रेनें आ रही हैं, चढ़ने के लिए धक्का-मुक्की हो रही है और ट्रेन खुल जा रही है. लेकिन, प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की संख्या कम नहीं हो रही. महाकुंभ में संगम स्नान को लेकर लोगों में इतना उत्साह है कि उन्हें बाथरूम में भी एसी जैसी फिलिंग आ रही है. ट्रेन के अंदर बैठे लोग कहते हैं कि जगह नहीं है, जबकि बाहर खड़े लोग कहते हैं कि बहुत जगह है. प्रयागराज जाने वाली हर ट्रेन की यही कहानी है.
शौचालय में खड़े हाेकर प्रयागराज जा रहे लोग
महाकुंभ में जाने के लिए लोगों के अंदर ऐसी दीवानगी शायद ही कभी देखने को मिली होगी. लोग सुबह से बिहार के कोने कोने से आकर पटना जंक्शन पर जुटे हुए हैं. प्रयागराज होकर कहीं भी जाने वाली ट्रेन में सिर्फ भीड़ ही भीड़ देखने को मिलती है. प्लेटफॉर्म पर ट्रैक को छोड़ दोनों तरफ सिर्फ लोग ही लोग दिखाई दे रहे हैं. जैसे ही ट्रेन रुकती है, अंदर घुसने के लिए धक्का-मुक्की शुरू हो जाती है. यही तस्वीर देखने मिली कामाख्या से खुलकर प्रयागराज होकर दिल्ली जाने वाली ब्रह्मपुत्र मेल की. कई लोग बाथरूम में बैठकर सफर कर रहे थे.
रिजर्वेशन कराने का नहीं हो रहा फायदा
दिल्ली जा रहे एक यात्री रॉकी ने कहा कि स्लीपर में रिजर्वेशन है, लेकिन स्थिति जनरल वाली है. मेरी सीट पर दस लोग बैठे हुए हैं. अंदर इतना गैस भरा हुआ है कि सिरदर्द होने लगा. पैर रखने की भी जगह नहीं है. सीट से लेकर बाथरूम तक लोग ही लोग हैं. लग रहा है कि मर ही जाएंगे. भयंकर गर्मी है अंदर, सांस भी अच्छेसे नहीं ले पा रहे हैं. पता नहीं कैसे पहुंचेंगे दिल्ली.
महाशिवरात्रि के दिन करना है संगम स्नान
सहरसा के युवाओं का ग्रुप कुंभ जाने के लिए पटना पहुंचा हुआ था. मोहित नाम के एक लड़के ने बताया कि बहुत प्रयास किया, लेकिन अंदर घुस नहीं पाया. गेट पर ही धक्का-मुक्की जारी है. कोई बात नहीं, अगली वाले कोशिश करेंगे. जब तक जायेंगे नहीं तब तक लौटेंगे नहीं. बगल में खड़े विनोद ने कहा कि ठान लिए हैं कि महाशिवरात्रि के दिन संगम स्नान करना है तो बस करना है.



