
Mumbai:- ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन अब बड़ी हो रही हैं. अक्सर अपनी मम्मी के साथ वह स्पॉट होती हैं. 13 साल की उम्र में ही, आराध्या ने अपने स्कूल के प्ले में अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया है. प्ले ही क्यों, वह कविता भी इतनी शानदार बोलती हैं कि हर कोई उनकी तारीफ करता नहीं थकता. हाल ही में, उनके फैंस ने एक पुराना वीडियो शेयर किया जिसमें आराध्या अपने स्कूल प्ले में सीता का किरदार निभा रही हैं. इस वीडियो में उनके साथ आमिर खान के बेटे आजाद खान भी हैं, जो राम का रोल कर रहे हैं. इस वीडियो में आराध्या को सीता के रूप में देखकर लोग उनकी तुलना उनकी मां ऐश्वर्या से कर रहे हैं, जिन्होंने 2010 में आई फिल्म ‘रावण’ में सीता का किरदार निभाया था. आराध्या के एक्टिंग की तारीफ करते हुए एक फैन ने कहा, “आराध्या को सीता के रूप में देखकर ऐसा लगा जैसे मैं ऐश्वर्या को देख रही हूं. उनका स्टाइल, डांस, चलने का तरीका – सब कुछ उनकी मां जैसा है.”
एक और फैन ने लिखा, “जैसी मां वैसी बेटी.” वहीं एक और ने कहा, “वो बिल्कुल अपनी मां पर गई है!” आराध्या इस वीडियो में काफी छोटी दिख रही हैं क्योंकि ये वीडियो कई साल पुराना है. मगर उनका स्टेज पर जो कॉन्फिडेंस है वो काबिल-ए-तारीफ है.
छोटी सीता मैया
वीडियो में आमिर खान के छोटे बेटे आजाद भी दिख रहे हैं जिन्होंने श्रीराम का रूप धारण किया है. वह भी इस गेटअप में खूब जच रहे हैं. वहीं आराध्या बिल्कुल छोटी सीता मैया की तरह लग रही हैं. जिन्होंने बालों में गजरा लगाया है और साड़ी कैरी की है.



