Home छत्तीसगढ़ महाशिवरात्रि मनाने शिवालयों में तैयारी जोरों पर

महाशिवरात्रि मनाने शिवालयों में तैयारी जोरों पर

91
0

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय : शिव आराधना का महापर्व शिवरात्रि मनायें जाने को लेकर शिवालयों में विशेष तैयारी की जा रही है। नगर लखनपुर के प्राचीन स्वयं -भू -शिव मंदिर ग्राम जूनाडीह कुंवरपुर सीमा पर स्थित बूढ़ा महादेव मंदिर, रेणुका नदी के तट पर स्थित महर्षि जमदग्नि के तपोभूमि देवगढ़धाम अर्ध नारीश्वर महादेव, मंदिर तथा महेशपुर धाम शिव मंदिर के अलावा आसपास ग्रामीण क्षेत्र के सभी शिवालयों में महाशिवरात्रि मनाने साफ-सफाई बीजली झालर बेल-बूटे सजाकर तैयारी किया गया है। 26 फरवरी दिन बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व मनाईं जायेगी । भक्त अपने आराध्य भगवान शिव शंकर तथा माता पार्वती को दुग्धाभिषेक जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करेंगे। प्रत्येक वर्ष देवगढ़ धाम एवं महेशपुर धाम में लगने वाली तीन दिवसीय मेला में आने वाले दुकानदारों तथा पर्यटक दर्शनार्थियों को किसी तरह की असुविधा न हो पुख्ता इंतजामात किए गये हैं।

धार्मिक मान्यता है कि महाशिवरात्रि पर भोले नाथ की नजर खुलती हैं, बाबा अपने भक्तों पर कृपा दृष्टि डालते हैं। भक्तों के सभी अभिलाषाएं पुरी होती है ‌।पौराणिक कथाओ में वर्णित है कि इस दिन माता पार्वती भगवान भोलेनाथ का विवाह संस्कार संपन्न हुआ था। यहीं से संसार में शिवरात्रि मनाये जाने की चलन आरंभ हुई होगी।इसी परम्परा को कायम रखते हुए भक्त जन इस दिन विधिपूर्वक भगवान शिव शंकर माता पार्वती के आकर्षक झांकी के साथ बारात निकाल विवाहोत्सव मनाते हैं। नगर लखनपुर में भी प्रत्येक वर्ष की भांति गाजे बाजे के साथ प्राचीन स्वयं भू शिव मंदिर से भोले नाथ की बारात निकाली जाएगी शिवभक्त बारातियों का काफिला नगर परिक्रमा करते हुए प्राचीन भवानी मंदिर पहुंचेंगा जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विवाहोत्सव की रस्म अदा की जायेगी । बाद इसके दैनिक गुदड़ी बाजार हनुमान मंदिर में जाकर प्रसाद वितरण के साथ भगवान भोलेनाथ का विवाह कार्यक्रम सम्पन्न होगा। इस तरह से भगवान महादेव पार्वती के विवाहोत्सव की रुपरेखा तैयार की गई है।

सरगुजा जिले के प्रसिद्ध देवगढ़- महेशपुर धाम मेले के व्यवस्था को लेकर अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने पूरे संजीदगी के साथ बैठक कराके जनहित में बिन्दूवार व्यवस्था किये है मंदिर परिसर की स्वच्छता, मेला में लगने वाले दुकानों की समुचित व्यवस्था, आधार भूत बिजली पानी की उचित व्यवस्था,वाहन पार्किंग शौचालय की इंतजाम तथा पुलिस बल की तैनाती दूसरे ज़रुरी इंतजामात पर निर्देश दिये गये हैं। मेला समिति की बैठक में भाजपा नेता सौरभ अग्रवाल सरपंच अनिमा पैकरा समिति उपाध्यक्ष सूरेखा सिंह अन्य सदस्य सम्मानित ग्रामीण उपस्थित रहे।बहरहाल महा शिवरात्रि पर्व मनाये जाने को लेकर तैयारी वृहद पैमाने में की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here