
सिमगा : किरवई मवेशी बाजार का ठेका अनुबंध निरस्त कर दी गई है, गृहमंत्री विजय शर्मा ने जानकारी दी है, सोशल मीडिया में गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया, ग्राम पंचायत किरवई ने आवेदन प्रस्तुत किया था कि ग्राम पंचायत किरवई की मवेशी बाजार कर वसूली का ठेका निरस्त किया जाएं, आज ठेका अनुबंध निरस्त कर दिया गया है।
जनपद पंचायत द्वारा जारी आदेश में लिखा है कि सचिव ग्राम पंचायत किरवई ने आवेदन प्रस्तुत कर अवगत कराया है कि ग्राम पंचायत किरवई की मवेशी बाजार कर वसूली की ठेका निलामी घासीगिरी गोस्वामी मवेशी बाजार के द्वारा लिया गया था, जिसे निरस्त कर दिया गया है।