Home देश बस, पुलिस, पार्किंग…महाकुंभ का आज आखिरी दिन, क्या कल से लौटेगी पुरानी...

बस, पुलिस, पार्किंग…महाकुंभ का आज आखिरी दिन, क्या कल से लौटेगी पुरानी व्यवस्था?

0

प्रयागराज :- महाशिवरात्रि पर्व के साथ ही प्रयागराज महाकुंभ का समापन हो रहा है. 45 दिन चले इस आयोजन ने भीड़ को लेकर कई रिकॉर्ड बनाए. महाकुंभ प्रशासन का दावा है कि इस आयोजन में 65 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. प्रशासन ने आधिकारिक तौर पर इस महा आयोजन के समापन का ऐलान कर दिया है. ऐसे में प्रयागराज शहर की व्यवस्था भी आने वाले कुछ दिनों में फिर से पहले जैसी लौटती नजर आने वाली है.

कल से महाकुंभ का आयोजन करने वाली अधिकतर एजेंसियां कुंभ क्षेत्र से रवाना हो जाएंगी. केवल पुलिस प्रशासन अब भी भीड़ की संभावित मौजूदगी को देखते हुए कुछ दिनों के लिए मेला क्षेत्र में रहेगा. महाकुंभ के समापन के बाद प्रयागराज शहर के बाशिंदों को उम्मीद है कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सामान्य हो जाएगी. महाकुंभ के पूर्व के दिनों की तरह वह शहर में आ जा सकेंगे, लेकिन यह निर्भर करेगा महाकुम्भ के बाद शहर आ रही श्रद्धालुओं की भीड़ की स्थिति पर.

नो व्हीकल जोन की व्यवस्था होगी खत्म

महाशिवरात्रि के बाद भी प्रशासन की तरफ से नो व्हीकल जोन की व्यवस्था तो खत्म हो जाएगी, लेकिन पार्किंग की व्यवस्था एकदम से खत्म नहीं होने जा रही है. यानी कि भीड़ अब भी आ सकती है, इसके चलते पार्किंग स्थल की बैरिकेड्स हटाई नहीं जाएगी. शहर में सात अलग अलग मार्गों में बनाई गई पार्किंग को एक्टिव मोड पर रखा जाएगा.

रोडवेज और रेलवे की व्यवस्था में बदलाव

महाशिवरात्रि के एक दिन बाद तक रोडवेज 4500 बसों का संचालन करेगा. इसी अवधि में 750 शटल बसों में भी फ्री सेवा रहेगी. इसके बाद रोडवेज यह व्यवस्था वापस ले रहा है. रोडवेज के प्रयागराज परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक एम के त्रिवेदी की माने तो 27 फरवरी के बसों का संचालन सामान्य हो जाएगा. लेकिन अगर सरकार की तरफ से भीड़ के बढ़ने के संकेत मिले तो रणनीति बदल भी सकती है. रेलवे ने 300 विशेष ट्रेन 27 फरवरी तक चलाने का निर्देश दिया है. स्थिति विशेष पर उसे भी केंद्र से इसके लिए विस्तार करने की अनुमति लेनी होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here