Home आस्था महाकुंभ का आज 45वां दिन, महाशिवरात्रि पर शाही स्नान करने पहुंचा श्रद्धालुओं...

महाकुंभ का आज 45वां दिन, महाशिवरात्रि पर शाही स्नान करने पहुंचा श्रद्धालुओं का जनसैलाब..

0

26 फ़रवरी 2025:- महाकुंभ मेला 13 जनवरी को शुरू हुआ था। अभी तक 5 शाही स्नान पूरे हो चुके हैं। आज महाशिवरात्रि के दिन महाकुंभ मेले का अंतिम शाही स्नान है। अब मेला अपने समापन की ओर आगे बढ़ रहा है। अंतिम शाही स्नान में शामिल होने के लिए त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए भारी संख्या में लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं ताकि महाकुंभ मेले के दौरान संगम में स्नान कर सकें। 44वें दिनों में 65 करोड़ से अधिक लोग संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। हर दिन करोड़ों की संख्या में लोग यहां स्नान कर रहे हैं।

त्रिवेणी संगम में अभी तक 60 लाख से अधिक लोगों ने लगाई डुबकी

महाशिवरात्रि के दिन अंतिम शाही स्नान पर महाकुंभ के त्रिवेणी संगम पर 60 लाख से अधिक लोग आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। दिन चढ़ने के साथ यहां श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जाएगी। अन्य दिनों की तुलना में आज स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या डबल होने का अनुमान लगाया गया है।

महाकुंभ मेले का अंतिम स्नान आज

महाकुंभ मेले के 45 दिनों में 6 शाही स्नान होने थे। इसमें से 5 स्नान पूरे हो चुके है। अब महाकुंभ मेले का अंतिम शाही स्नान आज महाशिवरात्रि के दिन है। अंतिम स्नान के साथ आज महाकुंभ मेले का समापन हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here