
संवाददाता अमनपथ राजूनाथ जोगी नगरी : नगरी जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत ठेनही वार्ड क्रमांक 4 गाताभर्री से निविरोध नवनिर्वाचित वार्ड पंच डीके यादव ने शपथ लेने से पहले गॉव भ्रमण के दौरान गांव की समस्याओं को तत्तपरता से सुना जनता के प्रति विश्वास जताते हुये तत्काल कार्यवाही करने में जुट गये, स्वच्छता अभियान जारी करने मे लिया एक्शन,इस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वार्ड क्र 4अनारक्षित मुक्त पद शासन के द्वारा जारी किया गया था जिसमे अब तक पहली बार अनरक्षित मुक्त सीट के दावेदारी के लिए गांव की वरिष्ठ जन की मार्गदर्शन एवं समर्थन में एकजुटता से शासन तक आवाज़ उठाने ग्राम व क्षेत्र के विकास के लिए निविरोध वार्ड पंच चुना गया.
जो जनसेवक के रूप मे गांव में सेवा करने का पहला मौका मिला है, जो समाज सेवा करते-करते कई उत्थान के लिए आगे बढ़कर काम करने वाला ऐसा जनसेवक जो नाम काफ़ी है,हमेशा आगे बढ़कर के काम करता है,और वह काम हर प्रयासों से पूरा करने में लगा रहता है इस बार भी ऐसा लग रहा है कि छोटा से पद में रहकर भी वनांचल क्षेत्र का विकास मुलभुत सुविधा के लिए भी अपना दमदारी दिखने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा, वनांचल क्षेत्र के एक छोटा सा गाँव मे रहकर उच्च लेवल तक सभी के साथ व्यवहारिक सबंध स्थापित रखते हुये, नयी पहचान बनी हुई,इनका खासियत समाज,क्षेत्र, गॉव के लिए समर्पितपद में नहीं रहते हुये भी मुलभुत सुविधा दिलवाने हेतु गांव क्षेत्र के लिए हैं हमेसा आगे रहे,विकास कार्यों को गॉव तक पहुंचाने मे अच्छा योगदान रहा,
मीडिया से चर्चा के दौरान बताया मेरा उद्देश्य मुझे जनसेवक के रूप मेरे प्रति विश्वास जताया है, और मैं सौभाग्यशाली हूं मुझे नीविरोध वार्ड पंच निर्वाचित किया,मेरे लिये पद छोटा हो या बड़ा मायने नहीं रखता जो जिम्मेदारी मिला उनका विश्वास जीतना मायने होता है,अच्छे प्रयासों के साथ गांव क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहूंगा मेरा उद्देश्य स्वास्थ्य शिक्षा बिजली पानी सड़क मूलभूत सुविधाओ का फोकस ,केंद्र सरकार राज्य सरकार की हर योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को सुविधा दिलाना,गांव में भ्रमण के दौरान चर्चा मे एक से दो ऐसी समस्या है जो 5 वर्ष से अब तक मांग लंबीत है!
1 पानी की समस्या टंकी बना है जल जीवन मिशन के तहत मगर टंकी का उपयोग नहीं,
2 बिजली ट्रांसफार्म की समस्या,
3 प्रधान घर के सामने नया तालाब निर्माण,
4 प्रा. शाला मे आहाता निर्माण एवं स्कूली बच्चों के लिये खेल मैदान
5 श्रवण खेत के पास पुल निर्माण
6 बजरंगबली मंदिर से शीतला मंदिर तक सी सी रोड
7 स्वच्छता अभियान, गॉव गली जो नल के आस पास सफाई,
जिसमें तत्परता से शपथ से पहले ग्रामवासियो का मांग का निराकरण के लिए 7वा मांग पर एक कदम स्वच्छता की ओर पहला प्रयास किया



