
नई दिल्लीः फरहान अख्तर के करियर की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक जिंदगी ना मिलेगी दोबारा आज भी फैंस के दिलों में खास जगह बनाए हुए है. ऋतिक रोशन, अभय देओल और कैटरीना कैफ स्टारर यह फिल्म प्रशंसकों की पसंदीदा बनी हुई है और कई लोग इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बारे में अब फिल्म की लीड एक्टर ने भी चुप्पी तोड़ी है. हाल ही में फरहान ने आखिरकार वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया है कि उन्हें यकीन नहीं है कि सीक्वल पर काम चल रहा है या नहीं.
फरहान के अनुसार, वीडियो में द थ्री मस्किटर्स पुस्तक की मौजूदगी पूरी तरह से संयोगवश थी. शिबानी अख्तर ने इस मजेदार संयोग को देखते हुए इस पल को कैमरे में कैप्चर करने का सुझाव दिया, जिसके चलते अब वायरल क्लिप बन गई. इसी वजह से लोगों को लग रहा है कि फिल्म का सीक्वल बन रहा है. जब ZNMD 2 के बारे में और पूछा गया, तो अभिनेता ने सीधा जवाब देने से परहेज किया, इसके बजाय उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता; आप महिलाओं को इसके बारे में बात करते हुए सुनेंगे; मुझे नहीं पता.’