Home देश तो मैसेज डाल दें झंझट खत्म, मुस्लिम दुकानदारों से ही सामान खरीदने...

तो मैसेज डाल दें झंझट खत्म, मुस्लिम दुकानदारों से ही सामान खरीदने वाली वायरल अपील पर बोले धीरेंद्र शास्त्री

38
0

मुस्लिम धर्म के पवित्र माह रमजान का आगाज हो चुका है। देश और दुनिया भर के मुसलमान एक माह तक रोजा रखेंगे। इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ लोग नफरत के बीज बोना शुरू कर चुके हैं। लोगों ने सोशल मीडिया पर अपील की है कि रमजान के दौरान सिर्फ और सिर्फ मुस्लिम दुकानदारों से ही सामान खरीदें।

इसे लेकर अब सियासत के बाजार गर्म हो रहे हैं। इसी बीच जब बाबा बागेश्वर से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने हिंदुओं को भी नसीहत दे दी।

‘…मैसेज डाल दें बस झंझट खत्म’

बाबा बागेश्वर के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र शास्त्री से जब सवाल किया गया कि रमजान शुरू हो गया है और सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें कहा गया कि काफिरों की दुकान से कोई भी सामान न खरीदें। इस पर बाबा ने पूछा कि किसने कहा है? जिस पर स्पष्ट किया गया कि मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा।

इस बाबा बागेश्वर ने कहा कि ठीक उनकी निजी बातें हैं। ये तो अच्छी बात है, जो कह रहे हैं ये उनकी निजी विषय हैं। ये तो हिंदुओं को सोचना-समझना चाहिए। जब हिंदुओं के त्योहार आएंगे तो हिंदू भी ऐसा मैसेज डाल दें बस झंझट खत्म। लेकिन इससे देश कंगाल हो जाएगा।

क्या कहा गया वायरल मैसेज में?

जानकारी दे दें कि सोशल मीडिया एक्स पर इन दिनों एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें कहा गया कि मुस्लिम भाई-बहन से गुजारिश करनी है कि इफ्तार का सामान सिर्फ अपने मुस्लिम भाइयों से ही खरीदें, किसी हिंदू की दुकान या ठेले से गलती से भी इफ्तार का सामान न खरीदें ये लोग आपको कुछ भी खिला सकते हैं नफरत में। रमजान इफ्तार की खरीदारी अपनों से ही करें। अपना त्योहार अपनों से व्यवहार…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here