Home देश पति फरहान आजमी ने मचाया गोवा में हंगामा? अब ‘वॉन्टेंड गर्ल’ आयशा...

पति फरहान आजमी ने मचाया गोवा में हंगामा? अब ‘वॉन्टेंड गर्ल’ आयशा टाकिया ने पूरा विवाद खोलकर रख दिया

45
0

गोवा पुलिस ने सपा के विधायक अबू आजमी के बेटे और ‘वॉन्टेड’ एक्ट्रेस आयशा टाकिया के पति फरहान आजमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आरोप लगा कि उन्होंने व अन्य ने उपद्रव मचाया व मारपीट की.

अब इस पूरी मामले में आयशा टाकिया ने भी रिएक्ट किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा और पति को सपोर्ट करते हुए रिएक्ट किया है.

आयशा टाकिया के पति फरहान आजमी पर आरोप लगा कि उन्होंने सोमवार शाम को पब्लिक प्लेस में हंगामा मचाया. साथ ही लोगों को धमकाया कि उनके पास बंदूक है. ऐसे में काफी हंगामा बरपा और पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है. अब पति से जुड़े केस पर रिएक्ट करते हुए आयशा टाकिया ने जवाब दिया है.

इस घटना पर अब आयशा टाकिया ने चुप्पी तोड़ी है और दावा किया है कि फरहान और उनके बेटे को गोवा के कुछ स्थानीय लोगों ने बुरी तरह से परेशान किया. उन्होंने कहा कि उन्हें घंटों तक तंग किया गया और स्थानीय लोग बार-बार उन्हें ‘महाराष्ट्र से होने और बड़ी गाड़ी रखने’ के लिए गालियां दे रहे थे. आयशा ने कहा कि उनके पति ने तो बल्कि पुलिस को मदद के लिए बुलाया था. जबकि मदद तो नहीं मिली उल्टा उनके खिलाफ ही शिकायत दर्ज कर दी.

आयशा टाकिया के पति के खिलाफ केस

आयशा टाकिया ने इंस्टाग्राम स्टोरीज में एक लंबा पोस्ट लिखा. उन्होंने लिखा, “यह हमारे परिवार के लिए एक डरावनी रात थी. मैंने अभी-अभी एक पोस्ट देखा और सोचा कि ये बात आप सभी के साथ शेयर करना जरूरी है. मेरे पति और बेटे को बुरी तरह से धमकाया गया. उनकी जान पर भी नौबत बन पड़ी. फैमिली को लोकल गुंडों ने उन्हें घेर लिया और घंटों तक तंग किया. उन्होंने पुलिस के साथ भी मार-पिटाई की. पुलिस को मेरे ही पति ने सूचना दी थी और सुरक्षा के लिए बुलाया था.”

आयशा ने तोड़ी चुप्पी

उन्होंने आगे कहा, “गोवा में महाराष्ट्र के प्रति नफरत बढ़ गई है… क्योंकि उन्होंने बार-बार फरहान और मेरे बेटे को महाराष्ट्र से होने और बड़ी कार रखने के लिए कोसा. पुलिस ने उल्टा फरहान के खिलाफ शिकायत दर्ज की. जबकि उन्होंने तो करीब 150 लोगों की भीड़ के खौफ के चलते ही 100 नंबर डायल किया था.” एक अगले पोस्ट में आयशा ने दावा किया कि उनके पास सीसीटीवी फुटेज और तमाम क्लिप है जो उनकी सच्चाई को बयां करने के लिए प्राप्त है. वह तो कानूनी प्रक्रिया को ही फॉलो कर रहे थे. उन्हें पूरा यकीन है कि उनके साथ न्याय होगा.

क्या था मामला
पॉलिटिशियन फरहान आजमी और 3 स्थानीय लोगों पर सोमवार की रात कैंडोलिम में सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. राजनेता की स्थानीय लोगों के साथ तीखी नोकझोंक हुई और लोगों ने आरोप लगाया कि फरहान आजमी ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि उनके पास लाइसेंसी बंदूक है. हाल इतने बिगड़ गए कि सड़क पर हंगामा मच गया. इस पूरे हंगामे के बाद पुलिस ने आयशा टाकिया के पति व 3 अन्य के खिलाफ उपद्रव और मारपीट का मामला दर्ज किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here