
Mumbai:- सिनेमाघरों में इन दिनों पुरानी फिल्मों को री-रिलीज करने का ट्रेंड चल पड़ा है। खासकर, बीते दिनों जिस तरह से ‘सनम तेरी कसम’, ‘तुम्बाड’ और ‘ये जवानी है दीवानी’ जैसी फिल्मों ने री-रिलीज पर रिकॉर्ड कमाई की, मेकर्स और थिएटर्स की बांछे खिल गई हैं। अब इसी कड़ी में अक्षय कुमार-कटरीना कैफ स्टारर ‘नमस्ते लंदन’ और राजकुमार राव-कृति खरबंदा स्टारर ‘शादी में जरूर आना’ को भी पर्दे पर फिर से रिलीज किया जा रहा है। और तो और, मजेदार बात ये है कि हिंदी सिनेमा की कल्ट क्लासिक कॉमेडी ‘हेरा फेरी’ को भी दोबारा रिलीज करने को लेकर बातचीत चल रही है।
नमस्ते लंदन’ के गानों को लेकर आज भी है दीवानगी
विपुल अमृतलाल शाह के डायरेक्शन में बनी ‘नमस्ते लंदन’ में अक्षय कुमार ने अर्जुन का किरदार निभाया है। जबकि कटरीना कैफ के किरदार का नाम जसमीत मल्होत्रा सिंह उर्फ ‘जैज़’ है। यह फिल्म अपनी कहानी और हिट जोड़ी के अलावा अपने सुपर-डुपर हिट गानों के कारण आज भी दर्शकों के दिलों में बसती है। खासकर मैं जहां रहूं’, जिसे राहत फतेह अली खान और कृष्णा बेरुआ ने आवाज दी है।
‘शादी में जरूर आना’ शुक्रवार, 7 मार्च को होगी री-रिलीज
दूसरी ओर, राजकुमार राव और कृति खरबंदा की फिल्म ‘शादी में जरूर आना’ को इसी शुक्रवार, 7 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया जा रहा है। यह मेकर्स की ओर से राजकुमार राव के इंडस्ट्री में 15 साल पूरे होने का जश्न है।
मेरा इंतकाम देखेगी’ गाने से बढ़ी फिल्म की पॉपुलैरिटी
रत्ना सिन्हा के डायरेक्शन में बनी ‘शादी में जरूर आना’ का निर्माण दीपक मुकुट, विनोद और मंजू बच्चन के साथ ही नीरज तिवारी और कलीम खान ने सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट और सौंदर्या प्रोडक्शंस के बैनर तले किया है। दीपक मुकुट ही ‘सनम तेरी कसम’ के भी प्रोड्यूसर हैं। इस फिल्म में भी कृष्णा बेरुआ की आवाज में ‘मेरा इंतकाम देखेगी’ गाना है, जो बेहद पॉपुलर है। यह फिल्म मूल रूप से 2017 में रिलीज हुई थी।



