
12 मार्च 2025:- होली, यानी रंगों का त्योहार, 14 मार्च को मनाया जाएगा, लेकिन देशभर में आज से ही होली की धूम मच गई है. इस त्योहार को लेकर बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल बुधवार को मथुरा के प्रसिद्ध श्री द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने आयोजित होली समारोह में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने उत्सव की भव्यता और विशेषता को लेकर अपने अनुभव साझा किए. अभिनेता ने कहा, “मुझे लगता है कि हमने आज तक यूट्यूब और फिल्मों में जो कुछ भी देखा है, उसका इससे कोई मुकाबला नहीं है।” इसके बाद उन्होंने कहा, “मैं भारत के हर नागरिक और हर बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्री से अनुरोध करता हूं कि वे एक बार इसका अनुभव जरूर करें।” विद्युत जामवाल ने यह भी कहा, “इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता… मैं बहुत खुश हूं.
होली से एक दिन पहले होलिका दहन:- होली से एक दिन पहले होलिका दहन होता है. होलिका दहन के अगले दिन लोग एक-दूसरे के साथ रंगों का त्योहार होली खेलते हैं और एक-दूसरे को इस खुशी के अवसर पर बधाई देते हैं। रंगों का त्योहार होली हर साल फाल्गुन पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। इस साल फाल्गुन पूर्णिमा 13 मार्च को सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर शुरू होगी और 14 मार्च को दोपहर 12 बजकर 23 मिनट पर समाप्त होगी.
फ़िल्मी सितारें हर साल धूम, धाम से मनाते हैं इस त्योहार को:- बताना चाहेंगे कि होली को लेकर ख़ुशी बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल में ही नहीं. बल्कि फ़िल्मी सितारे इस त्योहार को लेकर काफी खुश रहते हैं. फिल्म अभिनेता अभिनेता अभिताभ बच्चन, हेमा मालिनी जैसे कई सितारे हैं. जो इस त्योहार को हर साल मनाते हैं.