Home छत्तीसगढ़ रायपुर में दो माह की मासूम को झाड़ियों में फेंका, काट रही...

रायपुर में दो माह की मासूम को झाड़ियों में फेंका, काट रही थी चींटियां

18
0

रायपुर :राजधानी में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। राजधानी से लगे अमलेश्वर के ग्रीन अर्थ सिटी के पास दो माह की मासूम झाड़ियों में मिली है। बच्चे को बेरहम इंसान ने झिल्ली में ढंककर फेंक दिया गया था।

मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों को बच्ची की रोने की आवाज सुनाई दी। पास जाकर देखा, तो दो माह की मासूम मिली। वहां पर मौजूद लोगों ने बच्ची को झाड़ियों से बाहर निकला और 108 को सूचना दी गई। फिलहाल बच्ची की तबियत स्वस्थ है।

मिली जानकारी के अनुसार, आज बुधवार की सुबह डीह रोड़ पर एक लावारिस बच्ची को मॉर्निंग वॉक करते समय एमएम जैन रोते हुए देखे। उन्होंने तुरंत अपने मित्र को इसकी सूचना दी। इसके बाद झाड़ियों में जाकर देखा, तो बच्ची को एक थैले में ढंककर फेंका गया था, जिसे बाहर निकला गया। इसकी सूचना 108 को दी गई। सूचना मिलने के बाद 108 टीम मौके पर पहुंची। सूचना मिलते ही 108 के पायलट रविंद कुमार और ईएमटी विनोद कुमार तुंरत मौके पर पहुंचें।

झिली में बंधी मिली दो माह की मासूम

बच्ची को ऑक्सीजन सपोर्ट और प्राथमिक उपचार करते हुए मेकाहारा अस्पताल में लेकर आएं। इसके बाद मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि मासूम को झिली में बांधकर फेंक दिया गया था। बच्ची को चींटियां काट रही थी। इसके बाद बच्ची को झाड़ियों से बाहर लेकर आए और 108 को इसकी सूचना दी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here