Home छत्तीसगढ़ कार्यकर्ता सहायिकाओं पर विभाग का तुगलकी फरमान,संघ के महिलाओं ने विधायक के...

कार्यकर्ता सहायिकाओं पर विभाग का तुगलकी फरमान,संघ के महिलाओं ने विधायक के नाम सौंपे ज्ञापन

70
0

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : महिला बाल विकास विभाग के तुगलकी फरमान से आहत छत्तीसगढ़ जुझारू आ0बा0 कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ ने अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल के नाम जिला पंचायत सदस्य विजय अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा है। दरअसल कार्यकर्ताओं का कहना है मौजूदा समय में सभी कार्य आनलाइन के जरिए से हो रहे है केन्द्र सरकार द्वारा पोषण ट्रेकर ऐप नियम बनाये गये हैं जिसमें आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए कार्य करना निहायत जरूरी है। इसी के आधार पर कार्यकर्ता सहायिका की मानदेय बनाई जाती है।

इस मंहगाई में कम वेतन से घर चलाना मुश्किल है वहीं विभाग द्वारा 5 जी मोबाइल में पोषक ट्रेकर ऐप का कार्य करने जबरदस्ती दबाव बनाया जा रहा है जिसमें बहुत सारी तकनीकी समस्याएं हैं, इससे जुड़ी प्रशिक्षण भी नहीं दिया गया है। कई सीमो में नेटवर्क नहीं रहने की समस्या होती है । मोबाइल नेट का पर्याप्त खर्च भी विभाग द्वारा नहीं दिया जाता। पूर्ववर्ती सरकार के शासन काल में दिये गये मोबाइल निम्न स्तर का होने कारण कोई भी कार्य आनलाइन सही तरीके से नहीं हो पा रहा है।

वर्तमान समय में विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा स्वयं के मानदेय से मोबाइल खरीद कर आनलाइन कार्य करने फरमान जारी किये जाने से कार्यकर्ताओं के पेशानी पर चिंता की लकीर खींच गई है दबाव डाला जा रहा है। कार्य नहीं करने की स्थिति में स्पष्टीकरण की मांग करते हुए मानदेय कटौती की जा रही है । कार्य नहीं करने की सूरत में बर्खास्तगी (कार्यमुक्त) करने की भी चेतावनी दी जा रही है। इस तरह से कार्यकर्ता सहायिकाओं ने व्यवस्था सुधार को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए रियायत बरतने की मांग किया है। ज्ञापन सौंपने के दौरान संघ के पदाधिकारी कार्यकर्ता सहायिका शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here