
रायपुर : छत्तीसगढ़ में वित्त सेवा संवर्ग में बड़ा फेरबदल किया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य वित्त सेवा संवर्ग के अधिकारियों का तबादला कर उनकी नई पदस्थापना की है। उच्चतर वेतनमान और क्रमोन्नति मिलने के बाद 16 राज्य वित्त सेवा संवर्ग के अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके अलावा, सात अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, जबकि दो अधिकारियों को उनके अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। वित्त विभाग द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है, जिसमें तत्काल प्रभाव से अधिकारियों को नए स्थान पर पदस्थ किया गया है।
आदेश के तहत नई पदस्थापना और अतिरिक्त प्रभार
वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जिन अधिकारियों को प्रमोशन मिला है, उनकी अलग से पदस्थापना (CG Officers Transfer) की गई है। आदेश संख्या F 1-10/2025 और अन्य विभागीय आदेशों के तहत, स्थानांतरण किए गए अधिकारियों की सूची जारी की गई है। राज्य शासन ने इन आदेशों को तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्देश दिया है।