Home क्रिकेट IPL 2025: निकोलस पूरन ने ठोका सबसे तेज अर्धशतक, सिर्फ इतनी गेंदों...

IPL 2025: निकोलस पूरन ने ठोका सबसे तेज अर्धशतक, सिर्फ इतनी गेंदों में हैदराबाद को किया ‘बर्बाद’

64
0

निकोलस पूरन अगर क्रीज पर हों तो बड़े-बड़े गेंदबाजों की हालत खराब हो जाती है, हैदराबाद के गेंदबाजों के साथ भी ऐसा ही हुआ. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने हैदराबाद के मैदान पर SRH के गेंदबाजों की दशा और दिशा खराब कर दी.

पूरन ने सिर्फ 26 गेंदों में 70 रन ठोके और उनके बल्ले से 6 छक्के और 6 चौके निकले. गजब की बात ये है कि पूरन ने इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक लगाया और उन्होंने महज 18 गेंदों में पचासा जड़ने का कारनामा किया. पूरन ने कैसे हैदराबादी गेंदबाजों की बख्खियां उधेड़ी आगे जानिए.

पूरन का प्रहार, हैदराबाद लाचार

आईपीएल 2025 के 7वें मुकाबले में ये कहा जा रहा था कि सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज लखनऊ के खिलाफ 300 रन बनाकर ही दम लेंगे लेकिन यहां उल्टा ही देखने को मिला. लखनऊ ने एडेन मार्करम के तौर पर पहला विकेट दूसरे ही ओवर में गंवाया लेकिन इसके बाद पूरन आए और फिर शुरू हुआ छक्के-चौकों का खेल. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आते ही ताबड़तोड़ बैटिंग की. उन्होंने पहला छक्का तीसरे ओवर में सिमरजीत की गेंद पर लगाया और इसके बाद वो रुके ही नहीं. सिमरजीत के ओवर में दो छक्के लगाने के बाद पूरन ने अभिषेक शर्मा के ओवर में दो छक्के लगा दिए. पूरन ने जंपा के ओवर में भी छक्का लगाकर अर्धशतक पूरा किया और उनके ओवर में भी उन्होंने दो छक्के जड़े. पूरन ने अपनी पारी में कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाले.

पूरन के तूफानी रिकॉर्ड

पूरन आईपीएल में 20 से कम गेंदों में पांच अर्धशतक लगा चुके हैं जो कि एक रिकॉर्ड है. उन्होंने ट्रेविस हेड और काइरन पोलार्ड को पछाड़ा. निकोलस पूरन ने तीसरी बार लखनऊ के लिए 20 से कम गेंदों में अर्धशतक जड़ा. हैदराबाद के खिलाफ ये उनका सबसे तेज अर्धशतक भी है. पूरन ने आईपीएल 2023 के बाद से सबसे ज्यादा 73 छक्के लगाए हैं. आईपीएल में उन्होंने चौके से ज्यादा छक्के जड़े हैं. उनके नाम आईपीएल में 136 छक्के हैं जबकि उन्होंने चौके 119 लगाए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here