Home छत्तीसगढ़ विधायक लता उसेंडी के प्रयास से कोण्डागांव में 70 करोड़ के विकास...

विधायक लता उसेंडी के प्रयास से कोण्डागांव में 70 करोड़ के विकास कार्यों की मंजूरी

0

कोण्डागांव :  कोण्डागांव की विधायक और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने क्षेत्र में 70 करोड़ रुपये की लागत से 50 किमी लंबी सडक़, पुल और पुलिया निर्माण की स्वीकृति दिलाई है। वर्षों से लंबित इन बुनियादी सुविधाओं की मांग को उन्होंने अपने 15 महीने के कार्यकाल में पूरा करने का संकल्प लिया। यह परियोजनाएं वर्षों से ग्रामीणों की प्राथमिक आवश्यकताओं में शामिल थीं, जिन्हें अब पूरा किया जा रहा है।

लता उसेंडी ने कहा कि कोण्डागांव क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री अरुण साव और वित्त मंत्री ओपी चौधरी का आभार व्यक्त किया, जिनके प्रयासों से इन परियोजनाओं को बजट में शामिल किया गया। इस स्वीकृति की खबर मिलते ही ग्रामीणों में उत्साह फैल गया और उन्होंने विधायक को फोन कर धन्यवाद दिया। वर्षों से जिन सडक़ों और पुलों की मांग की जा रही थी, उन्हें अब मूर्त रूप मिल रहा है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी।

यह परियोजनाएं कोण्डागांव विधानसभा के माकड़ी और कोण्डागांव ब्लॉक के विभिन्न गांवों को जोडऩे का कार्य करेंगी। इनमें लेमडी से शमपुर रोड, नेवता से जूनापानी रोड, मालकोट बड़ेपारा से किवईबालेंगा रोड, चालका से चोडंग, दारूभ_ी से खूबडोबरा, हीरावण्डी से बालेगा, तोरण्डी केरापदर से सोडामा मार्ग, भीरागांव से सडक़ पारा बरकई, बिजोली से घोडसोरा मुख्य मार्ग से बिजागुढ़ा, भीरावण्ड से बोरबोला मार्ग, बालोण्ड से हुक्काबेड़ा पाथरी, उदेंगा से काटागांव मार्ग, तथा सुकुरपाल भवन से भालूडोंगरी मार्ग जैसे कई महत्वपूर्ण सडक़ और पुल परियोजनाएं शामिल हैं।

इन विकास कार्यों के पूरे होने से स्थानीय निवासियों को आवागमन में राहत मिलेगी, व्यापार और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, और बुनियादी सुविधाओं का विस्तार होगा। वर्षों से जिन सडक़ों की मरम्मत और निर्माण की मांग की जा रही थी, वे अब जल्द ही धरातल पर उतरेंगी, जिससे क्षेत्र का समग्र विकास होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here