
संवाददाता अमनपथ राजूनाथ जोगी नगरी : छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ब्लॉक शाखा नगरी के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार 27मार्च को नगरीअनुभाग में नवपदस्थ सुश्री प्रीति दुर्गम अनुविभागीयअधिकारी राजस्व , करूणा सागर पटेल मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत से सौजन्य मुलाकात कर नगरी ब्लॉक में पदस्थापना होने पर गुलदस्ता भेंट कर आत्मीय स्वागत किया है। फेडरेशन ने अधिकारियों से मिलकर कर्मचारियों के हित पर कई मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा किया। इस दौरान ब्लॉक संयोजक डोमार सिंह ध्रुव,महासचिव गिरीश जायसवाल ,उपाध्यक्ष सुरेंद्र साहू विजय गेंडरे,अशोक साहू ,तरुण कुमार साहू ,प्रवक्ता के पी साहू,बेलरतहसील संयोजक सुरेंद्र नेताम ,सहायक शिक्षक फेडरेशन अध्यक्ष शरीफ बेग मिर्जा, श्रवण कुमार साहू, कोमलुराम नेताम सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।