Home छत्तीसगढ़ गौ तस्करों पर की बड़ी कार्रवाई, 22 गौवंश मुक्त, दो गिरफ्तार

गौ तस्करों पर की बड़ी कार्रवाई, 22 गौवंश मुक्त, दो गिरफ्तार

27
0

जशपुर :  छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में गौ तस्करी के खिलाफ पुलिस का विशेष अभियान ‘ऑपरेशन शंखनाद’ चल रहा है। इस अभियान के तहत मनोरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 22 गौवंशों को तस्करों से मुक्त कराया है। घटना मनोरा क्षेत्र की है। टेटुंग राम नाम के व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि उसके चार गौवंश चरने के दौरान गायब हो गए थे। खोजबीन के दौरान उसने दो लोगों को गौवंशों को ले जाते देखा। ग्रामीणों की मदद से दोनों को पकड़ लिया गया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 22 गौवंशों को बरामद किया। पकड़े गए आरोपियों में झारखंड के गुमला जिले के तेतर टोली का जमरुद्दीन मियां (28) और एक नाबालिग शामिल हैं। दोनों के खिलाफ बीएनएस की धारा 303(2), 3(5) और छत्तीसगढ़ कृषक पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। जशपुर एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि तस्कर अब पैदल रास्तों का इस्तेमाल कर रहे हैं। पुलिस ने अपना मुखबिर तंत्र मजबूत कर दिया है। उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन शंखनाद’ के तहत ऐसे अपराधों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here