Home क्रिकेट प्रीति जिंटा के लड़के ने ढाया कहर, ठोका सबसे तेज अर्धशतक, लगान...

प्रीति जिंटा के लड़के ने ढाया कहर, ठोका सबसे तेज अर्धशतक, लगान फिल्म का शॉट भी मारा

60
0

ईपीएल 2025 का 13वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. इकाना स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 172 रनों का लक्ष्य रखा. इसे चेज करते समय पंजाब के ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने अपनी तूफानी पारी से LSG के गेंदबाजों पर कहर बरपा दिया.

उन्होंने महज 34 गेंद में 202 के स्ट्राइक रेट से 69 रन ठोक दिए. इस दौरान उन्होंने एक ऐसा चौका जड़ा, जिसने सभी को लगान फिल्म की याद दिला दी. उनकी इस पारी ने मैच को एकतरफा कर दिया. इतना ही नहीं प्रभसिमरन ने इस पारी के दौरान लखनऊ में सबसे तेज फिफ्टी बनाने रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. प्रीति जिंटा ने जिस लड़के पर भरोसा दिखाया था आखिरकार उसने अब अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है.

लखनऊ में सबसे तेज फिफ्टी

प्रभसिमरन सिंह ने पंजाब किंग्स के लिए पारी की शुरुआत की और पहले ही ओवर में 1 चौका और एक छक्का ठोककर अपने तेवर दिखा दिए. इसके बाद उन्होंने थमने के नाम नहीं लिया और लगातार छक्के-चौके की बरसात करते रहे. इस तरह उन्होंने महज 23 गेंद में ही अर्धशतक जड़ दिया. इसके साथ ही उन्होंने लखनऊ के मैदान पर सबसे तेज अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड भी बना दिया. इससे पहले ये रिकॉर्ड सुनील नरेन के नाम था, जिन्होंने इकाना स्टेडियम में 27 गेंद में फिफ्टी लगाई थी. इसके बाद भी प्रभसिमरन रुके नहीं और आक्रामक अंदाज में खेलते रहे, लेकिन 11वें ओवर में 69 रन बनाकर वो दिग्वेश सिंह राठी का शिकार हो गए.

लगान फिल्म का शॉट भी मारा

इस शानदार पारी के दौरान उन्होंने 3 छक्के और 9 चौके जड़े, जिसमें एक चौके लगान फिल्म के जैसे लगाया. दरअसल, 8वें ओवर में रवि बिश्नोई की गेंद पर वो पहले ही ऑफ स्टम्प की ओर शफल कर गए थे. बिश्नोई फिर उन्हें उसी लाइन में फुल टॉस गेंद फेंक दी, जिस पर प्रभसिमरन ने आसानी से स्कूप शॉट खेलकर चौका बटोर लिया. ये शॉट देखने में बिल्कुल लगान फिल्म की तरह था. कमेंटेटर्स भी इसका जिक्र किया.

प्रीति जिंटा ने दिखाया था भरोसा

प्रभसिमरन सिंह इस मैच में पंजाब के लिए सबसे बड़े हीरो रहे. उनकी पारी ने टीम की जीत को आसान बना दिया. पंजाब ने 172 रन के लक्ष्य को सिर्फ 98 गेंद में चेज कर दिया. हालांकि, ये सब प्रीति जिंटा के भरोसे का नतीजा है. प्रभसिमरन लगातार इस तरह की दमदार और बड़ी पारी नहीं खेल पाते हैं. इसके बावजदू टीम की मालकिन प्रीति जिंटा ने उनपर भरोसा जताया और लगातार 6 सीजन से उन्हें टीम में बनाए रखा है. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने सभी बड़े नामों को रिलीज कर दिया था. लेकिन प्रीति जिंटा ने उन्हें 4 करोड़ की कीमत पर रिटेन करके रखा और आज प्रभसिमरन उनके भरोसे पर खरे उतरे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here