Home छत्तीसगढ़ कोरिया जिले में जान जोखिम में डालकर यात्रा, सोनहत में भेड़-बकरी की...

कोरिया जिले में जान जोखिम में डालकर यात्रा, सोनहत में भेड़-बकरी की तरह ठूंसे जाते हैं यात्री

26
0

 

कोरिया :  जिला के सोनहत मुख्यालय में यात्रियों की जान जोखिम में डालकर परिवहन का कार्य धड़ल्ले से जारी है. यहां अक्सर पिकअप और ऑटो में सवारियों को भेड़-बकरी की तरह ठूंसा जाता है. पिकअप और ऑटो के पीछे खड़े होकर यात्रा करना आम बात हो गई है. सोनहत की सड़कों पर अक्सर मोटरसाइकिल पर तीन-तीन सवारियां देखी जा सकती हैं, जो नियमों का उल्लंघन है और दुर्घटनाओं को आमंत्रित करता है. बुधवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार के दिन यह स्थिति और भी भयावह हो जाती है, जब भारी संख्या में लोग बाजार आते हैं और उन्हें लाने-ले जाने के लिए वाहनों में ठूंस-ठूंस कर भरा जाता है.

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है. उनका कहना है कि इस लापरवाही के चलते कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है, इसलिए समय रहते जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here