Home छत्तीसगढ़ बोलेरो चोर पकड़ाया,न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल

बोलेरो चोर पकड़ाया,न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल

51
0

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,लखनपुर सरगुजा : थाना क्षेत्र के भरतपुर चौक लखनपुर से अज्ञात चोर द्वारा बोलेरो वाहन को चोरी कर ले जाया गया था जिसे पुलिस तलाश कर रही थी। चोरी करनामे में संलिप्त आरोपी को वाहन सहित पकड़ लिया है। दरअसल शिव भरोस राजवाड़े आ0 रामचरण राजवाड़े उम्र 35 वर्ष निवासी भरतपुर चौक लखनपुर के घर सामने खडे बोलेरो प्लस क्रमांक सीजी 15 बी 3979 को 8 मार्च के सबेरे करीब 4 बजे अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाया गया था। प्रार्थी के रिपोर्ट पर लखनपुर पुलिस 303(2) 3(5) बीएनएस सदर धारा का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया था 2 अप्रेल दिन बुधवार को जरिए मुखबिर के सूचना मिला कि कोई व्यक्ति लखनपुर पेट्रोल पंप के पास एक बोलेरो संदिग्ध रुप से लेकर आया है।

जो शिव भरोस राजवाड़े भरतपुर चौक का हो सकता है। पुलिस मौके पर पहुंच सूचना तस्दीक करते हुए बोलेरो चालक को हिरासत में लेकर हिकमत अमली से पूछताछ किया तो आरोपी ने अपना नाम अजहर खान उर्फ अजहरुद्दीन आ0 इस्लाम मिरदहा साकिन टागरटोली थाना लोदाम जिला जशपुर का रहने वाला बताया । तथा अपने साथियों के साथ बोलेरो वाहन का चोरी करना कबूल किया।

मवेशी तस्करी करने में बोलेरो वाहन इस्तेमाल करने का था इरादा
बोलेरो चोरी के साथ क्षेत्र से मवेशी तस्करी किये जाने की भी बात सामने आई। आरोपी ने अपने इकबालिया बयान में बताया कि – हमारे गांव का बबलू मवेशी तस्करी का धंधा करता है सूरजपुर क्षेत्र के ग्राम सूरताप़ोडी का रहने वाला अजमुद्दीन उसका लड़का हुनर और दिलकश तथा गांव का सदीक क्षेत्र से मवेशियों को इकट्ठा करके जंगल में रखते हैं बबलू के कहने पर मवेशियों को पीकप वाहन में भरकर सूरता पोड़ी जंगल से उदयपुर लखनपुर होकर जशपुर होते हुए झारखंड गुमला के मवेशी बाजार एवं बुचड़ खाना पहुंचाया जाता हैं । मवेशी ले जाते समय अजीमुद्दीन लोग अपने काले रंग के स्कार्पियो गाड़ी से अगुवाई करते ले जाते हैं।

गांव का मकसूद मुझे बोला हम लोगों के पास गाडी होती तो मवेशी चोरी का काम करके अच्छा पैसा कमाया जा सकता हैं। मवेशी तस्करी के लिए गाड़ी की जरूरत है। आरोपी अजहर खान मकसूद आलम और छोटे तथा अन्य साथी सभी निवासी टागरटोली जो बबलू के कारिंदे थे। मवेशी चोरी करने तथा सुरजपुर क्षेत्र से मवेशी उठाने दो तीन पीकप वाहन से लखनपुर उदयपुर की ओर आये थे।

उसी दौरान 8 मार्च को करीब रात के 12 बजे लखनपुर पुलिया के आगे दुर्गेश होटल के सामने एक सफेद रंग का बोलेरो प्लस खड़ी देखे । जो लम्बा बोलेरो है। उसे देख कर हम आरोपी गण सोचे इसे चोरी कर लेने से मवेशी ढोने में फायदामंद साबित होगा। और सबेरे करीब 4 बजे लौटते समय उक्त बोलेरो वाहन को मकसूद आलम एक चाभी लगा स्टार्ट करके देखा गाड़ी स्टार्ट हो गई। हम तीनों यानि आरोपी अजहर खान,मकसूदआलम और छोटे बोलेरो और मवेशी लोड वाले पीकप जो सूरता पोड़ी के जंगल से मवेशी लोड किये थे। ले गये बोलेरो वाहन को गांव में छुपा के रख दिये और मवेशियों को गुमला लेकर चले गये थे। मवेशी चोरी में इस्तेमाल करने के उद्देश्य से बोलेरो के पीछे सीट को खोल कर मकसूद आलम अपने पास रख लिया।

मवेशी चोरी करने के इरादे से उसी चोरी के बोलेरो को आरोपी अजहर खान लेकर आया था और लखनपुर पेट्रोल पंप के पास वाहन के स्टार्ट नहीं होने कारण पकड़ा गया। प्रकरण अपराध की प्रकृति एक मवेशी चोरी का संगठित जुर्म है एवं अन्य साथियों के साथ गठित किया गया है। जो प्रकरण की धारा 111-3(5) बीएनएस जोड़ी गई। मामले में आरोपी द्वारा सदर धारा का अपराध घटित करना पाये जाने से चेक लिस्ट की शर्तो का पालन करते हुये आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी के दूसरे साथीयों की तलाश जारी है ।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी लखनपुर प्रशिक्षु आईपीएस मयंक मिश्रा स्पेशल टीम प्रभारी उप निरीक्षक विवेक पांडेय प्रधान आरक्षक प्रवीण चन्द्र तिवारी प्रधान आरक्षक पन्नालाल प्रधान आरक्षक रवि सिंह आरक्षक संजीव चौबे सत्येंद्र दुबे चित्र सेन प्रधान श्याम सुन्दर सक्रिय रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here