Home छत्तीसगढ़ तेज रफ्तार का कहर,ट्रेक्टर की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार घायल..भेजा गया अस्पताल

तेज रफ्तार का कहर,ट्रेक्टर की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार घायल..भेजा गया अस्पताल

51
0

मुन्ना पांडेय ,सरगुजा लखनपुर : राष्ट्रीय राजमार्ग 130 में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में 2 अप्रेल दिन बुधवार को अम्बिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग में स्थित ग्राम नवापारा के पास उदयपुर की ओर जा रहे मोटरसाइकिल सवार को एक तेज रफ्तार ट्रेक्टर वाहन चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये पीछे से ठोकर मार दिया जिससे मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

मौके की नजाकत को समझते हुए अज्ञात ट्रेक्टर चालक वाहन सहित घटना स्थल से फरार हो गया। भाजपा मंडल महामंत्री विक्रम सिंह घटनास्थल पहुंच रायपुर के ओर से आ रहे महतारी एक्सप्रेस 102 के जरिए से घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया बताया जा रहा है घायल युवक का नाम कलेश्वर दास आ0 शौकीलाल उम्र करीब 25 वर्ष साकिन ग्राम उलकिया थाना सीतापुर का रहने वाला है। घायल युवक का पिता जो ग्राम लक्ष्मणगढ़ उदयपुर में रहता है ।

पिता के बुलावे पर युवक अपने मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 15 ईओ9931 से ग्राम लक्ष्मणगढ़ जा रहा था सड़क हादसे में घायल हो गया। विक्रम सिंह तथा प्रत्येक्ष दर्शीयो ने इंसानियत का परिचय देते हुए घायल को अस्पताल भेज दिया है। खबर लिखे जाने तक फरार ट्रेक्टर चालक का पता नहीं चल सका था। थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज भी नहीं हो सकी थी।काबिले गौर है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 130 में स्थित कुन्नी चौक से लेकर मोहनपुर जेजगा चौक तक एवं ग्राम राजपुरी कला मुख्य मार्ग में आये दिन कोई न कोई सड़क हादसा होते रहता है। होने वाली सड़क

दुर्घटनाओं के कारण कई लोगों की जान चली गई हैं। बाद इसके इन जानलेवा सड़क हादसों के लिए विभागीय इंतजामात नहीं किया जा सका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here