Home देश BMW से रेस लगा रही इनोवा की टक्कर से बाइक सवार की...

BMW से रेस लगा रही इनोवा की टक्कर से बाइक सवार की मौत, कानपुर में हिट ऐंड रन का मामला..

24
0

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में आधी रात के समय सड़क पर कार से रेस लगाने के रईसजादों के शौक ने एक हंसता-खेलता परिवार उजाड़ डाला। शुक्रवार रात यहां किदवई नगर में करीब 100 की स्पीड से दौड़ रही इनोवा कार ने बाइक सवार को टक्कर मारकर जान ले ली। इनोवा चालक बीएमडबल्यू गाड़ी से रेस लगा रहा था। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

इस हादसे के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार BMW और इनोवा के बीच रेस के दौरान बड़ा हादसा हो गया। सीसीटीवी में दिख रहा है कि पहले स्पीड में बीएमडबल्यू निकलती है, फिर उसके पीछे इनोवा आती है। इसी बीच बाइक से रोड पर आए युवक को इनोवा जोरदार टक्कर मारने के बाद करीब 20 फीट घसीट ले जाती है। यह घटना रात 11 बजे के करीब हुई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मृतक बाइक सवार की पहचान 40 वर्षीय नवीन गुप्ता के तौर पर हुई है। ऐसा बताया जा रहा है कि जोरदार टक्कर के बाद वह उछलकर 20 मीटर दूर खड़ी एक कार से जा टकराए। इस टक्कर में उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

इस दुर्घटना के बाद इनोवा का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। लेकिन पुलिस ने रात में ही उसे गिरफ्तार कर लिया। हादसे के बाद इनोवा के बोनट और नंबर प्लेट मौके पर गिर गए, जिससे पुलिस ने पता लगा लिया। टक्कर मारने वाली इनोवा कार पर ‘भारत सरकार’ लिखा था और उस पर केंद्रीय जांच एजेंसी का लोगो भी लगा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here