
रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जुडवानी के आश्रित नवापारा में एक नाबालिग युवक सौरभ समीर सिंह आ0 त्रिविक्रम उम्र 16 साल ने 4 अप्रेल की दरमियानी रात घर परछी में लगे कड़ी (बल्ली) से उनी मफ़लर का फंदा बना फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मां के द्वारा वक्त बे वक्त घूमने जाने से मना किये जाने पर मामूली बात से नाराज़ युवक ने आत्महत्या कर लिया।बताया जा रहा है युवक नशा करने का आदी था। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंच मौका-मुआयना करते हुए मकतुल युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
वहीं दूसरे घटना में आशिष मिंज आ0 स्व0 फूलचंद मिंज जाति उरांव उम्र 20 साकिन ग्राम चुकनडाड सेमरपारा ने 4 अप्रेल दिन शुक्रवार की दरमियानी रात मछली जाल के रस्सी का फंदा बनाकर पीपल पेड़ के डगाल में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मकतुल की मां अलमा मिंज रात के करीब 3 बजे बाथरूम करने उठी तो देखी कि युवक के कमरे तथा घर का दरवाजा खुला था आसपास युवक कहीं नजर नहीं आया। अलमा मिंज नेघर वालों को बताई ।रात में ही तथा कथित युवक की पतातलाश किये जाने का प्रयास किया गया कहीं पता नहीं चला।
5 अप्रेल की सुबह मृतक की मां ने युवक को गांव पुलिया के पास पीपल पेड़ डगाल में मछली मारने वाले जाल के रस्सी से फांसी के फंदे पर लटके हुये देखी। हादसे की इतिला थाना में दी गई। लेकिन युवक आशीष मिंज के खुदकुशी ने एक नया मोड़ ले लिया है।
मृतक युवक के मा का आरोप है कि लखनपुर थाने में तैनात प्रधान आरक्षक के द्वारा एक किशोरी के आत्म हत्या के बारे में पूछताछ करने युवक एवं उसके मां को बुलाया गया था। पूछताछ के बाद 20 वर्षीय युवक ने खौफ से फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक नवम्बर 2024 को थाना क्षेत्र के ग्राम चुकनडाड सेमरपारा में मृतक आशीष मिंज के घर में एक नाबालिग 16 वर्षीया किशोरी संध्या कुमारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
वहीं युवक ने किटनाशक का सेवन कर लिया था उपचार के बाद युवक स्वस्थ होकर अपने घर लौट आया था।मृतिका संध्या कुमारी के मौत को लेकर शंका जाहिर करते हुये उसके परिजनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में इसकी शिकायत की थी शिकायत के बाद लखनपुर पुलिस मामले की जांच कर रही थी और नोटिस देकर मां अलमा मिंज और उसके पुत्र आशिष मिंज को पूछताछ के लिए थाने में पहले तलब किया था।
आरोप है दौरान पूछताछ के मामला को दबाने थाने में तैनात प्रधान आरक्षक ने 50,000 हजार की मांग की थी जिसकी शिकायत अलमा मिंज ने लखनपुर थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस अफसर से की थी। पुनः पूछताछ के लिए अलमा मिंज और आशिष मिंज को प्रधान आरक्षक द्वारा थाने में बुलाया गया।और थाने के उपर माले के कमरे में पूछताछ किया जा रहा था। इसी दौरान बाइक चोरी की रिपोर्ट लिखाने आये युवक द्वारा आशिष मिंज के साथ मारपीट किया गया।
शाम 7 बजे युवक को छोड़ा गया जिसके बाद युवक अपने मां के सामने रोने लगा तथा उसके साथ हुये पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। घर आकर खाना पीना खाकर रात में सो गये।आज 5 अप्रेल को सुबह पेड़ में युवक की फांसी पर झूलता हुआ शव मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ला रही थ।इसी बीच ग्रामीणो ने प्रधान आरक्षक के खिलाफ कार्यवाही करने के बाद शव को ले जाने की बात कही।
“”प्रधान आरक्षक पन्नालाल ने कहा””– कोरबा जिला के रहने वाली 16 वर्षीय संध्या मिंज जो अपने मौसी के घर अम्बिकापुर रहती थी।विगत माह पूर्व आशिष मिंज के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी । किशोरी के परिजनों ने मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत की गई थी इसके बाद पुलिस द्वारा जांच किया जा रहा था पूछताछ के लिए आशीष मिंज और उसकी मां अलमा मिंज को बुलाया गया था कई बार बुलाने के बाद भी नहीं आने पर नोटिस देकर पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया। इसके बाद उन्होंने पैसे का प्रलोभन देकर मामले को रफा दफा करने की बात कही। परंतु मेरे द्वारा मृतक आशीष मिंज एवं उसके मां अलमा मिंज को पुलिस का सहयोग करने की बात कही गई थी। युवक के साथ कोई मारपीट नहीं की गई है। उनके द्वारा मुझ पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं बेबुनियाद तथा झूठे हैं।
“”विधायक प्रबोध मिंज – मामला 6 माह पहले का था जिसे लेकर लडके को थाने में बुलाया गया और करीब चार घंटे अलग कमरे में रखकर टॉर्चर एवं मारपीट की गई बयान बदलने को कहा गया अथवा 50000 की मांग की गई वहां से आने के बाद लड़का दबाव में आकर रात में आत्महत्या कर लिया इस विषय में मेरे द्वारा एसपी से भी बात हुई है और पूरे गांव के लोग संगठित होकर इसकी विरोध करते हुए प्रधान आरक्षक पर कार्यवाही करने की मांग कर रहे हैं मैं भी ग्रामीणो के साथ हूं प्रधान आरक्षक पर कार्यवाही हो । प्रधान आरक्षक को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है। यदि किसी के चलते किसी की जान चली गई तो उसके ऊपर भी धारा लगने चाहिए तथा दोषी के ऊपर कार्यवाही होनी चाहिए ।
गांव में शोक का माहौल व्याप्त है।
प्रधान आरक्षक के ऊपर कार्यवाही कराने की मांग के दौरान जिला पंचायत सदस्य विजय अग्रवाल भाजपा नेता अजीत सिंह ,राकेश यादव जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विक्रम सिंह, विधायक प्रतिनिधि राकेश साहू, तथा गांव के सरपंच उप सरपंच ग्रामवासी उपस्थित रहे।