Home छत्तीसगढ़ शीतला शक्ति पीठ में ज्योत ज्वारा का विसर्जन हुआ,शोभायात्रा मे देव विग्रह...

शीतला शक्ति पीठ में ज्योत ज्वारा का विसर्जन हुआ,शोभायात्रा मे देव विग्रह झूमते रहे

0

संवाददाता अमनपथ राजूनाथ जोगी नगरी : शीतला शक्ति पीठ सिहावा में चैत्र नवरात्रि में ज्योत ज्वारा विसर्जन परम्परानुसार किया गया।इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ रही।महा नवमी की प्रातः सरोवर स्न्नान के लिये शोभा यात्रा प्रारंभ हुआ जो शीतला तालाब में ,पहुँच कर ज्वारा विसर्जित की गई। ऋषि पंचमी सेवा मण्डली गणेश घाट सिहावा द्वारा गाये जा रहे माता सेवा के साथ गढ़ की देवी देवताये अपने पूरे स्वरूप में डांग ,बाना आदि लिये हुए विसर्जन शोभायात्रा में झूमते रहे।माता तालाब मे विधि विधान से विसर्जन उपरांत श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किये गए।नवमी के अवसर पर माता का विशेष श्रृंगार कर पूजा अर्चना किया गया ।फिर माता को भोग लगाकर भण्डारा प्रारम्भ की गई।भण्डारा गोल्डी चोपड़ा व परिवार बेलरगांव द्वारा की गई।समिति के अध्यक्ष कैलाश पवार ने चैत्र नवरात्रि पर्व पर मिले सहयोग के लिये सभी का आभार माना।प्रमुख संचालक कलम सिंह पवार, महासचिव नेम सिंह बिशेन,सह सचिव नरेंद्र नाग,नारद निषाद,बुधेस्वर साहू,कोशाध्यक्ष गेंद लाल यादव, तुकाराम साहू,,गेंद लाल शाण्डिल्य ,पुजारी ज्ञान सागर पटेल,तुका सिंह बेश,बलदेव निषाद,राजकुमार निषाद,दीपक तंवर,छबि ठाकुर,रवि ठाकुर, संजय सारथीं,रामलाल नेताम,उत्तम साहू ,प्रवीण गुप्ता,गगन नाहटा,भरत निर्मलकर,महेंद्र कौशल,कुँवर साहू,मंशा राम गौर,जग्गू साहू,,नरेश पटेल ,महेश साहू,लाल जी साहू,लोकेश पवार,संतोष पवार,ललित निर्मलकर,सुभाष यादव,महेंद्र साहू ,अभय नेताम , ख़िरभान शाण्डिल्य,नवल साहू,दिनेश पटेल,बैजनाथ पटेल,बाल सिंह शोरी,मंशा गौर,तुलसी कुंजाम,सुंदरियां साहू,चरणबति नेताम,मेहत्तर गौर, बुध्दू सोम, सुमेरु शांडिल्य,पुरन बिसेन, राम प्रसाद नेताम, कमलेश निषाद, हेमलाल ध्रुव, चंद्रभान निषाद, रोहित साहू, बिष्णु साहू, चैन सिंह मरकाम, शंकर पटेल,चंदन देवांगन, शशिकला शांडिल्य,देवन्तीन श्रीमाली,रीना बिसेन,परमीला साहू,नंदबाई पटेल आदि की भूमिका रही

नव कन्याओं को कराया गया भोज
चैत्र नवरात्रि के महाष्टमी पर शनिवार के दिन वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पुजारियो द्वारा माता शीतला के षोडसोपचार पूजा अर्चना कर देवी मां के स्वरूप नव कन्याओं व लँगूरवा महराज का पूजन कर उन्हें भोज कराया।कन्या पूजन का महत्व बताते हुए आचार्य चंद्रहास दुबे ने बताया कि नवकुमारियां भगवती के नवस्वरूपों की जीवंत मूर्तियां है जिसके पूजन से धन-आयु-बल की वृद्धि होती है। शनिवार को दोपहर 1बजे हवन प्रारंभ हुआ।जिसमे विभिन्न प्रकार की औषधि युक्त सामग्रियों ,सांखला का उपयोग कर यज्ञ में ज्योति धारी व अन्य श्रद्धालुओं ने प्रथम अध्याय से तेरहवें अध्याय तक क्रमशः यज्ञ भवन में प्रवेश लेकर यज्ञ में आहुति प्रदान कर पूर्णाहुति में भाग लिया व माता की महा आरती उतार कर सुख समृद्धि की कामना की।

राम जन्मोत्सव मनाया गया
शीतला शक्ति पीठ में परम्परानुसार राम जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया महिलाओं ने राम लला को पालने में झूला झूला कर सोहर गीत गाया।श्री राम जन्मोत्सव की बधाई देते हुए शीतला समिति अध्यक्ष कैलाश पवार ने कहा कि राम नवमी हिंदू धर्म के प्रमुख पर्वों में से एक है, जिसे भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के रूप में पूरे भक्ति भाव से मनाया जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here