
रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,लखनपुर सरगुजा : शादी का झांसा देकर युवती के साथ बलात्कार करने तथा दो माह का गर्भपात कराने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तारा तुरी पति विजय तुरी उम्र 32 वर्ष साकिन ग्राम बेलदगी शिकारी पारा ने राजा तुरी निवासी लुचकी थाना अम्बिकापुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। दरअसल तथाकथित आरोपी राजा तुरी द्वारा प्रार्थिया के लड़की को बहला फुसला शादी का झांसा देकर चार पांच महीने से लगातार बलात्कार करता रहा। युवती जब दो माह की गर्भवती हो गई तो प्रेमी युवक से शादी करने पेशकश रखी। युवक बोला अभी मेरा उम्र नहीं हुआ है और शादी करने से मुकर गया। पिडिता शादी के लिए ज़ोर देती रही।
मंदिर में शादी करने के बहाने से राजा तुरी युवती को लेकर अपने गांव लुचकी लेकर गया और युवती को 3 अप्रेल की दरमियानी रात डरा धमका कर जबरन गर्भपात की गोली खिला दिया। जिससे पिडिता की तबीयत बिगड़ गई। युवती के माता-पिता ने उपचार के लिए युवती को लखनपुर अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने युवती की नाज़ुक स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहा अमुक पिडिता की इलाज कराया गया।मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दफा 64(1) बीएनएस एवं पास्को एक्ट की धारा 4,6 क़ायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया है।