Home छत्तीसगढ़ जिला चिकित्सालय में शुरू किया गया ’’ब्रेन हेल्थ क्लिनिक सेवा’’

जिला चिकित्सालय में शुरू किया गया ’’ब्रेन हेल्थ क्लिनिक सेवा’’

0

एस एच अज़हर दंतेवाड़ा :  जिला चिकित्सालय दंतेवाड़ा में ’’ब्रेन हेल्थ क्लिनिक’’ प्रारंभ कर दिया गया है। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दंतेवाड़ा जयंत नाहटा के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय में शुरू किया गया ब्रेन हेल्थ क्लिनिक’’ मानसिक और तंत्रिका स्वास्थ्य की देखभाल, उनके विकारों और मस्तिष्क से सम्बंधित समग्र देखभाल के क्षेत्र में अत्याधुनिक सेवाएं प्रदान करेगा। इस क्लिनिक में तनाव, अवसाद, चिंता, भूलने की बीमारी, मिर्गी, पार्किंसन, सिरदर्द, अनिद्रा, स्ट्रोक के बाद की पुनर्वास सेवाएं और अन्य न्यूरोलॉजिकल समस्या का उपचार किया जाएगा। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय रामटेके एवं मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ. देश दीपक ने बताया कि ’’ब्रेन हेल्थ क्लिनिक’’ का उद्देश्य मस्तिष्क स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए लोगों को बेहतर जीवन जीने के लिए सहयोग देना है। आधुनिक तकनीकों और अनुभवी विशेषज्ञों टीम के साथ उपस्थित चिकित्सक मानसिक स्वास्थ्य से ग्रस्त मरीजों का समग्र वैज्ञानिक संवेदनशील देखभाल करेंगे। ’’ब्रेन हेल्थ क्लिनिक’’ नीति आयोग और जिला प्रशासन की एक सराहनीय पहल है। इसके साथ ही कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी द्वारा जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया और ओ.टी. जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here