Home मनोरंजन 30 फिल्में, 15 साल का करियर…अब सरकारी नौकरी के पीछे पड़े राजकुमार...

30 फिल्में, 15 साल का करियर…अब सरकारी नौकरी के पीछे पड़े राजकुमार राव…

0

Mumbai:- गुरुग्राम से मुंबई का सफर करने और 15 साल के करियर में 30 से ज्यादा फिल्में करने वाले राजकुमार राव अब सरकारी नौकरी की तलाश में हैं? सवाल इसलिए क्योंकि राजकुमार राव का सीवी यानी रिज्यूमे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने साफ-साफ लिखा है उन्हें सरकारी की तलाश है.

‘राजन’ के रिज्यूमे में क्या है?
दरअसल, राजकुमार का एक रिज्यूमे वायरल हो रहा है, जिसमें स्क्रिल्स नहीं बल्कि अपनी शर्तें लिखी हैं. पोजिशन में उन्होंने लिखा है- कुछ भी, कहीं भी, कैसे भी , बस नौकरी. कंपनी में उन्होंने सरकारी लिखा है. लोकेशन- कही भी, जहां मैं और तितली जा पाए. सैलरी पर उन्होंने लिखा है- नेगोशिएबल, ससुर जी को बस नौकरी चाहिए, सैलरी की कोई बात नहीं हुई थी. ज्वाइनिंग डेट- 9 मई से पहले.

ट्रेलर से पहले राजकुमार ने दिया ट्विस्ट
राजकुमार राव ये सब अपनी आने वाली फिल्म ‘भूल चुक माफ’ के लिए कर रहे हैं. फिल्म में राजकुमार और वामिका गब्बी की नई जोड़ी को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर रिलीज से पहले राजकुमार राव ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक मजेदार अपडेट शेयर किया, जिसमें उन्होंने ‘सरकारी नौकरी’ पाने के लिए एक रिज्यूमे साझा किया.

ये है फिल्म की प्रमोशनल स्ट्रेटेजी
ये राजकुमार राव और ‘भूल चुक माफ’ के निर्माताओं ने नौकरी पोर्टल ‘नौकरी’ के साथ मिलकर एक शानदार प्रमोशनल स्ट्रेटेजी है. ‘भूल चुक माफ’ का निर्माण दिनेश विजान ने मैडॉक फिल्म्स के तहत किया है. इसका निर्देशन करण शर्मा ने किया है. ‘भूल चुक माफ’ में सीमा पाहवा भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here