
Mumbai:- ऋतिक रोशन के नाम इस वक्त दो बड़ी फिल्में हैं. पहली ‘वॉर 2’, जो इसी साल रिलीज की जाएगी. फिलहाल थोड़ा शूट बाकी है. वहीं एक है- KRRISH 4. फिल्म का डायरेक्शन खुद ऋतिक रोशन ही संभाल रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि वो फिल्म में कई किरदार निभाने वाले हैं. वहीं प्रीति जिंटा भी पिक्चर में दिखाई देंगी. इस सुपरहीरो फिल्म को राकेश रोशन आदित्य चोपड़ा के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. इंडियन सिनेमा के रूटस को पकड़े हुए ग्लोबल लेवल पर धमाका करने की प्लानिंग की जा रही है. इसी बीच खबर आई कि फिल्म में प्रियंका चोपड़ा भी दिखने वाली हैं.
हाल ही में पिंकविला पर एक रिपोर्ट छपी. इसके मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा ‘कृष 4’ में वापसी कर रही हैं. वहीं वो प्रिया का रोल करती ही नजर आएंगी. कहा जा रहा है कि ऋतिक रोशन और आदित्य चोपड़ा ने प्रियंका चोपड़ा को बतौर फीमेल लीड लॉक कर लिया है. दरअसल इस वक्त ऋतिक अमेरिका में हैं, ऐसा पता लगा कि उनकी निक और प्रियंका से मुलाकात भी हुई है.
ऋतिक रोशन के अपोजिट होंगी प्रियंका?
नई रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक रोशन की krrish 4 के लिए प्रियंका चोपड़ा को कंफर्म कर लिया गया है. वो बतौर लीड पिक्चर में काम करती दिखेंगी. दरअसल दोनों की जोड़ी हिट रही है और काफी पसंद भी की गई है. साल 2006 में कृष आई थी, जिसके बाद से ही प्रियंका चोपड़ा इस फ्रेंचाइज के साथ जुड़ी हुई है. अब क्योंकि कहानी आगे बढ़ेगी, तो प्रियंका की जरूरत भी होगी. ऐसे में उन्होंने हामी भर दी है. वो ऋतिक रोशन की फ्रेंचाइज को आगे ले जाने की प्लानिंग सुन काफी खुश हैं.
फिल्म का काम कहां तक पहुंचा?
KRRISH 4 का प्री-प्रोडक्शन वर्क जारी है. इस वक्त VFX टीम सुपरहीरो एपिक के प्री-विज पर काम कर रही है. वहीं ऋतिक रोशन का भी पूरा फोकस फिल्म की तरफ है. वो राइटर्स के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. इसके साथ ही आदित्य चोपड़ा भी स्क्रिप्ट को बेहतर बनाने पर काम कर रहे हैं. दरअसल ‘कृष 4’ एक ऐसी फिल्म है, जिसमें VFX की शुरुआत ही कहानी के साथ होती है. कहा जा रहा है कि फिल्म का शूट साल 2026 के पहले क्वार्टर से शुरू होगा. साथ ही साथ कास्टिंग भी चल रही है.
1000 करोड़ी फिल्म में प्रियंका
इस वक्त प्रियंका चोपड़ा SSMB29 पर काम कर रही हैं. वो एस.एस राजामौली और महेश बाबू की फिल्म के लिए 30 करोड़ फीस ले रही है. फिल्म का शूट चालू हो चुका है. ऐसी खबर है कि वो पिक्चर में नेगेटिव रोल करती दिखेंगी. इस फिल्म का बजट 1000 करोड़ से ज्यादा बताया जा रहा है.