
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में मेयर जी. हरि वेंकट कुमारी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है, जिस पर 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है. इसको लेकर अब राज्य में ‘इंटरनेशनल रिसॉर्ट पॉलिटिक्स’ शुरू हो गई है.
तेलुगू देशम पार्टी (TDP) और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSRCP) ने अपने-अपने पार्षदों को दूसरी जगहों पर भेज दिया है ताकि वे विरोधी पार्टी के संपर्क में न आएं.
द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, TDP ने अपने पार्षदों को मलेशिया भेजा है, जबकि YSRCP ने अपने पार्षदों को श्रीलंका रवाना कर दिया है. इस कदम का मकसद पार्षदों को अपने पाले में बनाए रखना और अविश्वास प्रस्ताव की वोटिंग के दौरान किसी भी तरह के राजनीतिक उलटफेर से बचना है. विशाखापत्तनम नगर निगम (GVMC) पर इस समय वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSRCP) का कब्जा है. मेयर जी. हरि वेंकट कुमारी और दोनों डिप्टी मेयर जे. श्रीधर और के. सतीश भी इसी पार्टी से हैं, लेकिन पिछले साल राज्य की सत्ता से बाहर होने के बाद से YSRCP कमजोर होती जा रही है. इसके कई नेता अब तेलुगू देशम पार्टी (TDP) में शामिल हो रहे हैं.
जानें किस पार्टी के पास कितने पार्षद
TDP ने 22 मार्च को मेयर कुमारी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दिया था. इस पर 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. वोटिंग से पहले कोई उलटफेर न हो, इसलिए दोनों पार्टियां अपने पार्षदों को मलेशिया और श्रीलंका भेज चुकी हैं, ताकि वे दूसरी पार्टी के संपर्क में न आ सकें. GVMC में कुल 98 पार्षद हैं. इनमें से YSRCP के पास 59 पार्षद हैं. TDP के पास 29 पार्षद हैं और उसके सहयोगी जनसेना पार्टी (JSP) के 3 पार्षद भी उसके साथ हैं. बीजेपी, CPI और CPI(M) के पास 1-1 सीट है.
TDP का बड़ा दावा
पिछले साल जून में TDP के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन राज्य में सत्ता में आया था. इसके बाद करीब 25 YSRCP पार्षद TDP में शामिल हो चुके हैं. अब TDP का दावा है कि उनके पास 65 से 70 पार्षदों का समर्थन है, जबकि उन्हें अविश्वास प्रस्ताव पारित कराने के लिए 74 वोटों की जरूरत है. TDP नेता पी. श्रीनिवास राव ने 69 पार्षदों के समर्थन के साथ अविश्वास प्रस्ताव दाखिल किया था. JSP विधायक वम्सी कृष्णा का कहना है कि उनके पास लगभग 70 पार्षदों का समर्थन है और वोटिंग से पहले यह संख्या और बढ़ सकती है.
पार्टी उठाएगी सभी पार्षदों का खर्चा
कोई पार्षद दूसरी पार्टी के संपर्क में न आए, इसलिए TDP ने अपने पार्षदों को मलेशिया भेज दिया है. TDP अध्यक्ष पल्ला श्रीनिवास राव ने बताया कि करीब 26 पार्षद कुआलालंपुर में हैं. पार्टी ने उनके सभी खर्चे उठाने का भरोसा दिया है. दूसरी ओर YSRCP ने भी अपने पार्षदों को पहले बेंगलुरु के पास एक रिसॉर्ट में रखा और फिर उन्हें श्रीलंका भेज दिया. डिप्टी मेयर जियानी श्रीधर ने बताया कि वह इस समय कोच्चि में हैं और 30 पार्षद श्रीलंका में अलग-अलग जगहों पर हैं. अगर TDP यह प्रस्ताव जीत लेती है तो विशाखापट्नम नगर निगम पर उसका कब्जा हो जाएगा. 2024 के चुनाव में TDP ने शहर की सभी 7 विधानसभा सीटें जीती थीं और लोकसभा चुनाव में भी भारी जीत हासिल की थी.