
रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री राम भक्त हनुमान जी को प्रसन्न करने उनकी विशेष कृपा पाने 12 अप्रेल दिन शनिवार को नगर लखनपुर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। हर साल चैत्र शुक्ल पूर्णिमा तिथि के शुभ अवसर पर हनुमान जन्मोत्सव मनाये जाने की परम्परा रही है।
मान्यता है श्री राम भक्त हनुमान आज भी धरती में सशरीर विराजमान हैं। इसलिए श्रद्धालु हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने जन्मोत्सव मनाते हैं। फिलहाल नगर लखनपुर के प्राचीन
राममंदिर (ठाकुर बाडी) से प्रभु श्री राम ,मातासीता लक्ष्मण हनुमान जी की आकर्षक झांकी से सुसज्जित डीजे साउण्ड सिस्टम, शैला करमा नर्तक दलो तथा ढोल नगाड़ों के धून पर नाचते गाते ध्वजा पताका के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। इस शोभा यात्रा में नगर के गणमान्य नागरिक महिला बच्चे बुजुर्ग युवा शामिल हुये।
श्रद्धालुओं का काफिला बाजार पारा होते हुए नगर के विभिन्न गलियों से गुजरते अम्बिकापुर मुख्य मार्ग से बस स्टैंड पहुंची। शोभा यात्रा में शामिल लोगों को जगह जगह जलपान कराने के साथ प्रसाद दी गई।दैनिक गुदड़ी बाजार स्थित बजरंग बली के मंदिर में हनुमान चालीसा पढ़ा गया। “”जय श्री राम , रामभक्त हनुमान की जय, बजरंगबली की जय”” उद्घोष से सारा वातावरण गुंजायमान रहा।
शोभा यात्रा प्राचीन स्वयं- भू- शिव मंदिर प्रांगण में स्थित हनुमान मंदिर पहुंची जहां पंडित पुजारियों ने विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हनुमान जी की पूजा अर्चना किये। तत्पश्चात आरती पढ़ी गई। उपस्थित जनों को प्रसाद वितरण किया गया। इस तरह से पवनसुत हनुमान जी का जन्मोत्सव सम्पन्न हुआ। जन्मोत्सव समारोह में नगर सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रों से आये भक्तो की अपार भीड़ रही। नगर लखनपुर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।