Home छत्तीसगढ़ पशु चिकित्सक ने किये 02 बकरियों का ब्रेन सर्जरी

पशु चिकित्सक ने किये 02 बकरियों का ब्रेन सर्जरी

0

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : सुशासन तिहार 2025 के प्रथम चरण मे 11 अप्रेल को डाॅक्टर सफदर खान (पशु चिकित्सक, लखनपुर)की डयुटी जनपद के सेक्टर 13 सुदूर वनांचल ग्राम पंचायत पटकुरा मे जिला सेक्टर प्रभारी के रुप मे लगाया गया था। डॉक्टर आर.पी. शुक्ला जिला-सरगुजा के निर्देशानुसार मोबाइल वेटनरी यूनिट वाहन के स्टाफ को लेकर ग्राम पटकुरा गये । आसपास क्षेत्रो मे वाहन से लाउडस्पीकर माईक के जरिएसुशासन तिहार 2025 का प्रचार-प्रसार करा रहे थे। इसी दौरान पटकुरा निवासी पुनय तिर्की आया और बताया कि उसका 7 माह का बकरा पिछले 1.5 माह से झूमता रहता है तथा ईलाज से ठीक नही हो रहा है। सेक्टर प्रभारी के रुप मे ड्युटी कर रहे डाॅक्टर सफदर ख़ान तत्काल हितग्राही के घर पर गये तथा बकरे का जांच किया । अनुमान लगाया ब्रेन मे सेनुरस सेरेबरलिस लारवल सिस्ट हो सकता है।

पशुपालक को सर्जरी की सलाह दी गई। फिर पशुपालक के रजामंदी पर बकरा का सर्जरी किया गया। सरगुजा में पहली बार बकरा के ब्रेन से 2 सिस्ट निकाला गया।
सर्जरी के बाद पशुपालक बेहद खुश हुआ। राज्य शासन के सुशासन तिहार 2025 की जमकर तारीफ किया।बाद इसके पशु चिकित्सक ख़ान पटकुरा से ग्राम तिरकेला सेंटर जा रहे थे बीच मे ग्राम अरगोती मे बाजार लगा देखकर मोबाईल वाहन को रोकवाये और सुशासन तिहार के प्रचार-प्रसार करने को कहा , थोड़ी देर मे बाजार करने आये हितग्राही तिलक खेस वाहन के पास आकर बताया कि उनकी 6 माह की बकरी अस्वस्थ है को कई बार सुई दवा करवाये लेकिन ठीक नही हो रहा है । बकरी अपने गले को टेढ़ा कर ली है। पशु चिकित्सक अपने टीम के साथ जंगल होते हुए हितग्राही के घर पहुंचे, बकरी का दूसरा ब्रेन सर्जरी किया बकरी से एक सिस्ट सफलतापूर्वक पूर्वक निकाला गया।इस प्रकार सुशासन तिहार 2025 के दिन दो बेजुबान पशुओ को ब्रेन सर्जरी से नया जीवन मिला।इस महत्वपूर्ण सर्जरी मे डॉक्टर सफदर खान का साथ हंस कुमार , देवानंद दास तथा संदीप तिग्गा ने दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here