Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा: 12 लोगों से भरी पिकअप नहर में गिरी,...

छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा: 12 लोगों से भरी पिकअप नहर में गिरी, 5 लापता, इनमें 2 बच्चे और 3 महिलाएं, रेस्क्यू जारी

0

कोरबा :  छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में तेज रफ्तार पिकअप पलटकर नहर में गिर गई. इस दौरान नहर के तेज बहाव में 2 बच्चे और 3 महिलाएं बह गई हैं, जबकि 5 लोगों ने नहर से निकलकर अपनी जान बचाई. मामला उरगा थाना क्षेत्र के बमड़वारानी जर्वे के पास का है.

मिली जानकारी के मुताबिक करीब 12 लोग पिकअप पर सवार होकर सक्ती जिले के ग्राम रेडा से मुकुंदपुर जा रहे थे. इसी दौरान पिकअप सवार हादसे का शिकार हो गए. पिकअप चालक गाड़ी को छोड़कर मौके से भाग निकला है.

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

वहीं हादसे की सूचना मिलते ही कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी सहित पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. साथ ही नगर सेवा के गोताखोरों के साथ पुलिस की भी टीम रेस्क्यू में जुटी है. बड़ी संख्या में ग्रामीण नहर के पास मौजूद हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here