
रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : जंप क्षेत्र के सरपंच संघ ने सचिवों के एक सूत्रीय मांग शासकीय करण को जायज ठहराते हुए हड़ताल का समर्थन किया है। साथ ही सचीवो के मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में सचीवो के साथ अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल होने का ऐलान किया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव संघ के आवाहन पर एक सूत्रीय मांग शासकीकरण मांग को लेकर पंचायत सचिव अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे हुये हैं। पंचायत सचिव के हड़ताल में चले जाने से पंचायत कार्य पूरी तरीके से ठप्प है जिससे पंचायत वासियों को परेशानी उठानी पड़ रही है ।
लखनपुर सरपंच संघ के पदाधिकारी जनपद कार्यालय के सामने हड़ताल पर बैठे पंचायत सचिवों से मुलाकात करते हुए उनकी मांगों को जायज ठहराते हड़ताल का समर्थन किया है। साथ ही पंचायत सचिवों के शासकीय कारण मांग को जल्द पूरा करने सरकार से फरियाद किया है।
मांगे पूरी नहीं होने की स्थिति में सरपंच संघ भी सचिवों के साथ हड़ताल पर बैठेंगे। सरपंच संघ ब्लाक अध्यक्ष बनवारी राम आर्मो ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव के बाद नवनिर्वाचित सरपंचों को कार्यभार भी नहीं मिला है । सचिव के हड़ताल में चले जाने से पंचायत कार्य प्रभावित है किसी प्रकार का कार्य नहीं हो पा रहा है।देखने वाली बात होगी कि प्रदेश सरकार हड़ताल में बैठे सचीवो के मांग के पक्ष में क्या कदम उठाती है ।



