
कवर्धा: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई।
वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच में जुट गई है।
पति ने इस वजह से दिया वारदात को अंजाम
मिली जानकारी के अनुसार, कवर्धा जिले के बोड़ला थाना क्षेत्र में पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। पति ने चरित्र शंका के चलते महिला के प्राइवेट पार्ट और पेट पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमला इतना भयानक था कि, महिला की आंत तक बाहर आ गई। इस घटना में महिला की मौके पर मौत हो गई। इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच में जुट गई है।