
मनेन्द्रगढ़ (एमसीबी) : संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल सोमवार को एमसीबी जिला प्रेस क्लब के द्वारा जिले भर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ सहित चिरमिरी एवं जनकपुर में प्रेस क्लब के सदस्यों सहित स्वच्छता दीदियों, जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों ने श्रमदान कर एक कदम स्वच्छता की ओर बढ़ाया।मनेंद्रगढ़ में एमसीबी प्रेस क्लब एवं नगर पालिका द्वारा आमाखेरवा स्थित मुक्तिधाम में संयुक्त रूप से स्वच्छता अभियान चलाया गया। एमसीबी प्रेस क्लब अध्यक्ष रंजीत सिंह, नगर पालिका मनेंद्रगढ़ की अध्यक्ष प्रतिमा यादव, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा, पार्षद दयाशंकर यादव, सपन महतो, सुशीला विश्वकर्मा, स्वप्लिन सिन्हा, अजमुद्दीन अंसारी, सरजू यादव, रवि जैन, रामधुन जायसवाल, संजय सेंगर, रेडक्रास सोसायटी एमसीबी जिलाध्यक्ष शैलेश जैन, पुरातत्व नोडल अधिकारी विनोद पाण्डेय, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष अरुण ताम्रकार सहित संयोजक सतीश गुप्ता, सचिव गुरदीप अरोरा, उपाध्यक्ष धीरेन्द्र विश्वकर्मा,सयुंक्त सचिव सुरजीत सिंह रैना,विशेष आमंत्रित सदस्य रफीक मेमन, कार्यालय प्रभारी राजेश सिन्हा,सह-सचिव सुरेश मिनोचा, विनीत जायसवाल एवं कोषाध्यक्ष अरूण श्रीवास्तव आदि सदस्यों ने मुक्तिधाम में सफाई कार्य हेतु श्रमदान किया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिमा यादव ने क्लब के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हमारा शहर साफ-स्वच्छ बना रहे, इसके लिए निरंतर स्वच्छता अभियान जारी रहेगा।
उन्होंने नागरिकों से शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने में सहयोग की अपील की। वहीं नपा उपाध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा ने कहा कि जब प्रधानमंत्री स्वयं अपने हाथों में झाड़ू लेकर देश को स्वच्छता की ओर अग्रसर कर रहे हैं, ऐसे में देश के प्रत्येक नागरिकों का दायित्व है कि वे भी अपने आसपास का वातावरण साफ-स्वच्छ बनाए रखें। एमसीबी प्रेस क्लब के अध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा कि स्वच्छता ही स्वास्थ्य की जननी है। उन्होंने कहा कि सफाई के लिए हमें हर वक्त दूसरों पर निर्भर नहीं रहना चाहिए, बल्कि समय-समय पर सफाई के लिए श्रमदान कर लोगों को जागरूक करना चाहिए।
स्वच्छता से सामाजिक जीवन में सुधार – महापौर
चिरमिरी। एमसीबी प्रेस क्लब के तत्वाधान में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर चिरमिरी बड़ा बाजार तालाब के पास स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें एमसीबी प्रेस क्लब के जिला उपाध्यक्ष अविनाश चंद्र, जिला महासचिव सरवर अली, सलाहकार रमन सिंह,विशेष आमंत्रित सदस्य श्रीकांत शुक्ला, द्रोणाचार्य दुबे, अरुण अग्रवाल, मनोज श्रीवास्तव, अभिजीत मुखर्जी, दुलाल डे, महापौर रामनरेश राय, सभापति संतोष सिंह, चिरमिरी वन परिक्षेत्राधिकारी सूर्यदेव सिंह के साथ पार्षद नीलम सलूजा, ,मनीष खटीक सहित गणमान्य नागरिकों और नगर पालिक निगम चिरमिरी की स्वच्छता दीदियों आदि ने बढ़-चढक़र स्वच्छता मिशन में सराहनीय योगदान दिया। महापौर रामनरेश राय ने स्वच्छता अभियान के लिए एमसीबी प्रेस क्लब के कार्यों की प्रशंसा करते हुए बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को नमन किया और कहा कि हमें उनके आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई से शहर और गांव सुंदर और स्वस्थ्य दिखते हैं, जिससे सामाजिक जीवन में सुधार होता है। प्रेस क्लब के जिला उपाध्यक्ष अविनाश चंद्र ने स्वच्छता अभियान में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले समस्त जनों के प्रति आभार व्यक्त किया।
सफाई से होता है स्वस्थ समाज का निर्माण – पटेल
जनकपुर। स्वच्छता अभियान के तहत जनकपुर में यात्री प्रतीक्षालय एवं जय स्तंभ चौक के आसपास वृहद रूप से साफ-सफाई की गई। कोरिया महिला गृह उद्योग अध्यक्ष नीलिमा चतुर्वेदी, बसंती बर्मन, नगर पंचायत अध्यक्ष कौशल पटेल, पार्षद मो. रफीक, रमदसिया, अंकुश, गोरखनाथ तिवारी, दीपक सोंधिया, पन्नेलाल, तारावती, सुनीता, रंजीत, अनिल, संजू, हर प्रसाद, राकेश यादव, प्रेस क्लब सह सचिव सुनील सिंह, सचिव भीमसेन गुप्ता सहित आम नागरिकों एवं नगर पंचायत कर्मचारियों ने सफाई कार्य के लिए श्रमदान किया। नगर पंचायत अध्यक्ष कौशल पटेल ने डॉ. अंबेडकर को नमन करते उनके जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने सफाई कार्य के लिए प्रेस क्लब को सराहा और कहा कि साफ-सफाई हर नागरिक का कत्र्तव्य है। साफ-सफाई से बीमारियां कम
होती हैं और एक स्वस्थ समाज का निर्माण होता है।