Home छत्तीसगढ़ पुराने झगड़े को लेकर ग्रामीण से मारपीट,मामला दर्ज

पुराने झगड़े को लेकर ग्रामीण से मारपीट,मामला दर्ज

0

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : थाना क्षेत्र के ग्राम पीपरखार निवासी देवनंद राम आ0 रामरतन 65 वर्ष जाति रजवार ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 16 अप्रेल को दिन के करीब 1 बजे अपने नीजी कार्य से लहपटरा आ रहा था। तभी आरोपी गण क्रमशः 1-ओमप्रकाश राजवाड़े2- संतोष राजवाड़े 3-मुकेश राजवाड़े 4-राजाराम राजवाड़े चारों निवासी ग्राम पीपरखार ढोढीपारा पुराने झगड़े की अदावत को लेकर गाली गलौज जान से मार कर फेंक देने की धमकी देते हुए प्रार्थी के साथ मारपीट किया। लखनपुर पुलिस चारों आरोपीयों के विरुद्ध दफा 296 351(2) 115(2) 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here