
संवाददाता अमनपथ राजूनाथ जोगी नगरी : आदिवासी गोंडवाना समाज सेवा समिति तहसील नगरी का तहसील स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन का आयोजन दिनांक 19 अप्रैल शनिवार एवं 20अप्रैल रविवार को उपक्षेत्र टांगापानी के ग्राम भड़सिवना में किया जा रहा है ।इस सम्मेलन में समाज के सामाजिक प्रकरण,रूढ़िगत रीति नीति ,संगठन,शिक्षा,संस्कार,साहित्य , संस्कृति,स्वरोजगार,धर्मांतरण, सहित कई मसलों पर विचार विमर्श होगा । टांगापानी उपक्षेत्र के समस्त ग्राम के सामाजिक जनों के द्वारा समाज के वार्षिक सम्मेलन की व्यापकस्तर पर तैयारी की जा रही है। सम्मेलन के मुख्य अतिथि श्री भोजराज नाग सांसद कांकेर लोकसभा क्षेत्र होगे। अध्यक्षता टिकेश्वर ध्रुव अध्यक्ष गोंडवाना समाज करेंगे।विशिष्ट अतिथि श्रीमती अंबिका मरकाम विधायक, पूर्व विधायक श्रवण मरकाम,डॉ लक्ष्मी ध्रुव संरक्षकगण ,सलाहकार सदस्य तहसील सदस्य तथा उपक्षेत्रीय अध्यक्ष गण होंगे ।इस सम्मेलन का शुभारंभ 19अप्रैल शनिवार को दोपहर 4.00बजे से होगा तथा समापन 20अप्रैल रविवार को 4.00बजे होगा।



