Home छत्तीसगढ़ एक को चार ने मिलकर पीटा मामला दर्ज

एक को चार ने मिलकर पीटा मामला दर्ज

0

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,लखनपुर सरगुजा : थाना क्षेत्र में इन दिनों मारपीट जैसी आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही है। इसी कड़ी में ग्राम चैनपुर 19 अप्रेल की दरमियानी रात एक युवक को चार युवकों ने मिलकर हाथ मुक्के डंडा से पीटा जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसका इलाज उदयपुर अस्पताल में चल रहा है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अहिबरन पैकरा आ0 स्व0दरियर पैकरा उम्र 55 वर्ष जाति कंवर निवासी ग्राम चैनपुर 19 अप्रेल दिन शनिवार को थाना उपस्थित आकर अपने पुत्र के साथ हुये मारपीट का एफआईआर दर्ज कराया है।

दरअसल इस मारपीट कांड को चार आरोपियों ने अंजाम दिया है। जिसमें 1- हरिनारायण गोड 2-तुलेशवर गोंड 3-धनसाय गोंड तीनों निवासी चैनपुर तथा 4- टम्पेश्वर कंवर निवासी ग्राम कवलगीरी शामिल हैं। शनिवार के दरमियानी 1 बजे हरदेव पैकरा उक्त चारों युवकों से बोला चलो शादी वाले घर में डीजे साउण्ड बज रहा है नाच कर आते हैं, और चारों का हाथ पकड़ कर ले जा रहा था तभी चारों आरोपी भड़क गए और अश्लील गाली गलौज करते हरदेव पैकरा को जबरदस्त पीट दिया जिससे उसके सिर के पीछे में गंभीर चोट लगी है। घायल युवक के परिजन 112 की मदद से उसको अस्पताल भेजा है लिहाजा मारपीट के इस मामले में पुलिस आरोपी युवकों के खिलाफ धारा सदर 296,351(2) 115(2) 3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here