Home छत्तीसगढ़ “जनसेवा को समर्पित 60वां जन्मदिन – त्रिलोक सिन्हा ने वाटर कूलर भेंट...

“जनसेवा को समर्पित 60वां जन्मदिन – त्रिलोक सिन्हा ने वाटर कूलर भेंट कर दिखाया सेवा भाव, पुत्र भावेश भी निभा रहे सामाजिक जिम्मेदारी”

0

राधेश्याम सोनवानी,गरियाबंद : आदिम जाति सेवा सहकारी समिति गरियाबंद के पूर्व कृषक संचालक श्री त्रिलोक सिन्हा ने अपने 60वें जन्मदिन को समाजसेवा के रूप में मनाते हुए एक प्रेरणादायक पहल की। तेज धूप और भीषण गर्मी से राहगीरों एवं किसान भाइयों को राहत दिलाने हेतु उन्होंने समिति परिसर में वाटर कूलर प्रदान किया।

इस अवसर पर समिति अध्यक्ष श्री दयाराम ध्रुव, नगर पालिका अध्यक्ष रिखीराम यादव, जीतेंद्र यादव, आशीष तिवारी, समिति के सीईओ रविंद्र कुमार नायक, प्रमोद ध्रुव, सुरेंद्र सिन्हा, भावेश सिन्हा सहित समिति के अनेक सदस्यगण उपस्थित रहे।

आपको बता दें कि त्रिलोक सिन्हा के पुत्र भावेश सिन्हा भी अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए निरंतर समाज सेवा में सक्रिय हैं। वे विगत कई वर्षों से धूप में काम कर रहे दुकानदारों, फेरीवालों एवं जरूरतमंदों को निःशुल्क ठंडा जल उपलब्ध कराते आ रहे हैं। उनका उद्देश्य गर्मी के मौसम में हर व्यक्ति को राहत देना है। उन्होंने हमेशा से ही वाटर कूलर को जनसेवा का माध्यम माना है।

संदेश:

“जन्मदिन पर यदि एक व्यक्ति भी समाज की भलाई के लिए कुछ छोटा-सा कार्य कर ले, तो वह दिन सच्चे अर्थों में यादगार बन जाता है। जनसेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।”
– त्रिलोक सिन्हा

“पिताजी से प्रेरणा लेकर मैं भी यही प्रयास करता हूं कि कोई भी राहगीर या मेहनतकश व्यक्ति प्यासा न रहे। यह केवल सेवा नहीं, हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है।”
– भावेश सिन्हा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here