Home व्यापार वो 5 सस्ती कारें, जिनकी सीटों से भी निकलती है ठंडी हवा,लंबी...

वो 5 सस्ती कारें, जिनकी सीटों से भी निकलती है ठंडी हवा,लंबी ड्राइव के शौकीनों के लिए बेस्ट हैं ये कारें

0

र्तमान में कारों में हवादार सीटों की सुविधा की बहुत मांग है। अब गर्मी तेजी से बढ़ रही है जिसके कारण लोग अपनी कार में इस फीचर वाली छत रखते हैं। शुरुआत में वेंटिलेटेड सीटें सिर्फ प्रीमियम कारों में ही देखने को मिलती थीं, लेकिन अब यह फीचर बजट सेगमेंट के ग्राहकों को भी आकर्षित कर रहा है।

गर्मियों में जब कार के साथ-साथ सीटें भी गर्म हो जाती हैं तो कार में बैठना मुश्किल हो जाता है। यहां हम कुछ बजट-फ्रेंडली एसयूवी के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिनमें वेंटिलेटेड सीटें मिल रही हैं।

स्कोडा काइलाक

स्कोडा काइलैक एक बेहतरीन कॉम्पैक्ट एसयूवी है जो कई अच्छे फीचर्स से लैस है। इसकी कीमत 7.89 लाख रुपये से लेकर 14.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है। इंजन की बात करें तो स्कोडा काइलैक में 1.0 लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन लगा है जो 115 पीएस की पावर और 178 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल और डीसीटी ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ आता है। इसमें प्रीमियम इंटीरियर के साथ आगे की दोनों तरफ हवादार सीटें हैं।

टाटा पंच

टाटा की पंच इलेक्ट्रिक में वेंटिलेटेड सीटों का विकल्प भी दिया गया है। इसकी कीमत 12.84 लाख रुपये से लेकर 14.44 लाख रुपये तक है। यह कई अच्छे फीचर्स के साथ सबसे सस्ती एसयूवी है। पंच में दो बैटरी विकल्प उपलब्ध हैं। यह एक बार फुल चार्ज होने पर 365 किमी तक की रेंज देता है। एम्पावर्ड+ ट्रिम में वेंटिलेटेड सीटें उपलब्ध हैं। पंच का डिज़ाइन थोड़ा बेहतर हो सकता था।

टाटा नेक्सन

टाटा नेक्सन में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें केवल इसके टॉप-स्पेक फियरलेस + पीएस मॉडल में मिलती हैं। इसकी कीमत 13.30 लाख रुपये से 15.60 लाख रुपये के बीच है। इसमें पेट्रोल, डीजल और सीएनजी वैरिएंट का विकल्प भी उपलब्ध है। पेट्रोल संस्करण में 120 एचपी इंजन है, जबकि डीजल संस्करण में 115 एचपी इंजन का विकल्प है। सीएनजी संस्करण में 100 एचपी इंजन है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here