
किरंदुल : किरन्दुल नगरपालिका अध्यक्ष रुबी सिंह ने गुरुवार नगर के वार्ड क्रमांक 17 एवम 18 का सघन दौरा किया एवम वार्डवासियों की मांग पर वर्षों पुरानी समस्या का तत्काल समाधान करते हुए समस्त नगर पालिका के अमले को कड़ा निर्देश जारी कर पंप हाउस पर बुलाकर 2 नग नए पंप स्थापित कर 1 घंटे के भीतर दोनों वार्ड में पानी की सप्लाई चालू कर दी गई।जब तक सप्लाई प्रारंभ नहीं हुई वे कार्य स्थल पर ही डटी रहीं वार्ड निवासियों ने उन्हें उक्त कार्य के लिए दिल से सराहना कि।मौके पर मौजूद पार्षदों ने भी उक्त कार्य के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।



