
26 अप्रैल 2025:- गर्मी में यूरिनरीट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI) होने का खतरा बढ़ जाता है. इसके पीछे कई कारण हैं, लेकिन सबसे प्रमुख कारण है डिहाइड्रेशन. गर्मियों में यूरिन का उत्पादन कम हो जाता है और बैक्टीरिया को पनपने का अवसर मिल जाता है. इसके अलावा गर्मी में यूटीआई होने के और भी कई कारण हैं. जरूरत है यूटीआई होने पर उसके लक्षणों को पहचान कर इलाज करवाने की. यदि यूटीआई का समय से इलाज नहीं करवाया जाता है तो यह इंफेक्शन गंभीर हो सकता है. जिसके कारण यूरिन ब्लैडर और यूरिन ट्रैक को भी गंभीर नुकसान पहुंच सकता है.
यूटीआई मूत्र मार्ग में होने वाला एक संक्रमण है. इसके काऱण आपको यूरिन पास करने में जलन और दर्द की अनुभव हो सकता है. केवल इतना ही नहीं यदि यूटीआई है तो यूरिन ट्रैक में हमेशा हल्की जलन और दर्द महसूस होता है और यूरिन पास करने के दौरान यह बढ़ जाता है. यूटीआई से केवल यूरिन ट्रैक ही नहीं बल्कि यूरिन ब्लैडर और किडनी भी प्रभावित होती है. यदि इसके उपचार में देरी की जाए तो यह किडनी को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है.
ये हैं कारण:- यूटीआई होने के मुख्य कारणों में डिहाइड्रेशन, गंदे टॉयलेट में यूरिन करना और देर तक यूरिन को रोककर रखना शामिल हैं. आपको प्यास का आभास नहीं होता और आप कम पानी पीते हैं. जिससे शरीर में पानी की मात्रा कम हो जाती है और डिहाइड्रेशन के कारण यूटीआई हो जाता है. हालांकि इसमें समय कुछ ज्यादा लगता है. यूरिन को ज्यादा देर तक रोकने से यूटीआई जल्दी होता है. गंदे टॉयलेट में यूरिन करने से यह संक्रमण तुरंत हो जाता है. इसलिए तीनों ही स्थिति से सचेत रहना चाहिए. टॉयेलट की सफाई का ध्यान रखना चाहिए और यूरिन को 10 मिनट से ज्यादा नहीं रोकना चाहिए.
ये हैं शुरुआती लक्षण:- यूटीआई होने के शुरुआती लक्षणों में यूरिन पास करने के दौरान जलन या दर्द होना शामिल है. इसके साथ ही यूरिन का कलर भी बदल जाता है. यूरिन में गंदी बदबू आती है. यूटीआई के कारण बुखार भी हो जाता है. स्थिति गंभीर होने पर पेट के निचले हिस्से और कमर में दर्द होता है. यदि यह लक्षण आपको महसूस हो रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करके इलाज शुरु करवाए. इलाज में देरी करने से अन्य गंभीर समस्याएं हो सकती हैं.



