Home देश-विदेश इससे बचिए, आगे से ऐसा न हो… जब PM मोदी ने BJP...

इससे बचिए, आगे से ऐसा न हो… जब PM मोदी ने BJP विधायकों को दी हिदायत, कहा- टिफिन लेकर जाएं

1
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान दौरे के दौरान भाजपा विधायकों को तबादलों की राजनीति से बचने की सलाह दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार रात में बीजेपी दफ्तर में विधायकों के साथ एक बैठक की और इस बैठक के दौरान उन्होंने भाजपा विधायकों को सलाह दी कि उन्हें तबादलों की सिफारिश से बचना चाहिए. भाजपा विधायकों को नसीहत देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारा काम नीति बनाना है और लागू करवाना है.

भाजपा विधायकों संग बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि अधिकारियों से अच्छा व्यवहार रखें. हमें अभी अच्छा व्यवहार न करने की एक-दो शिकायतें मिली हैं. याद रहे कि आगे से ऐसा न हो. इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने भैरोंसिंह शेखावत और खुद का उदाहरण देकर विधायकों को समझाया और कहा कि शेखावत और वो कभी बी तबादलो की सियासत में नहीं पड़े. भाजपा दफ्तर में पीएम मोदी ने करीब ढाई घंटे तक समय दिया

पीएम मोदी ने विधायकों से कहा कि वो हर महीने एक गांव में रुकें. गांव में टिफिन लेकर जाएं और लोगों की तकलीफें समझें और कार्यकर्ताओं से मिलें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर हर महीने विधायक ऐसा करते हैं तो पांच साल में साठ गांव में रात बिता सकते हैं. साथ ही उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों से कहा कि वे संगठन में काम करते रहें. काम करने वाला कोई भी किसी पद पर जा सकता है. इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा से अलग से बात भी की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here