
एस एच अज़हर अमन पथ दंतेवाड़ा किरंदुल : किरंदुल के मेन रोड से ऑक्सीजन पार्क होते हुए एनएमडीसी के 11बी खदान की ओर जाने का मार्ग है, इस मार्ग में एक्सीजन पार्क से लेकर CISF चेक पोस्ट तक स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं हैँ, ये एरिया वार्ड नंबर 2 का रिहाएसी इलाका है और रात में स्ट्रीट लाइट न होने की वजह से गुप अँधेरे में रहता हैँ जिसके कारण उस इलाके में लगातार असामाजिक क्रिया कलाप की शिकायतें मिल रही हैँ,इस सड़क से होकर एनमडीसी कर्मचारियों एवं अधिकारीयों का भी लगातार आवागमन होता रहता हैँ और कभी भी किसी अनहोनी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता, वार्डवासियों की ओर से लगातार शिकायत मिल रही हैँ और बिजली की व्यवस्था करने की मांग की जा रही हैँ।इन शिकायतों को देखते हुवे उपाध्यक्ष बबलू सिद्दीकी ने एनमडीसी महाप्रबंधक को पत्र लिखा हैँ और मांग की हैँ की जितनी जल्दी हो सके इस सड़क पे स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जाये।



