Home छत्तीसगढ़ बे मौसम बारिश मचाया तबाही जनजीवन अस्तव्यस्त रौनी रोड़ हुआ जाम वाहन...

बे मौसम बारिश मचाया तबाही जनजीवन अस्तव्यस्त रौनी रोड़ हुआ जाम वाहन का लगी लंबी कतार लोकनिर्माण विभाग का लापरवाही आया सामने पलटी होने से बाल बाल बचा गिट्टी से भरा डंफर पढ़िए पूरी खबर विस्तार से

0

जशपुर  : बगीचा से आज दोपहर से ही आंधी तूफान और गरज चमक के साथ तेज बारिश के कारण रौनी मार्ग में बने डायवर्सन में पाईप नहीं होने से पूरा पानी भर गया और गिट्टी से भरा डंफर एक तरफ पूरी तरह दब गया और एक तरफ का चक्का ऊपर उठ गया जो पलटने से बाल बाल बचा गया और सड़क पूरा जाम हो गया आने जाने वाले वाहन का दोनों तरफ लंबी कतार लग गया यदि पहले से पाईप लगा दिए होते तो ऐसा नौबत नहीं आता न तो ठेकेदार को ध्यान आया न ही विभाग के जिम्मेदार अधिकारी को मौके पर जेसीबी पहुंच चुका है पर तत्काल रास्ता खुल पाना मुश्किल दिख रहा है अभी शादी का लग्न चल रहा है यदि जल्दी से रास्ता नहीं खुल पाया तो बराती लोगों को भारी समस्या हो सकती है अब देखना होगा कि कब तक समाधान हो पाता है खबर लिखे जाने तक तो समस्या ज्यों का त्यों बना हुआ है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here